21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 16 आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति

रांची : राज्य सरकार ने 16 आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की है. रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार, श्रमायुक्त विप्रा भाल, टीआरआइ के निदेशक रणेंद्र कुमार, निदेशक पशुपालन चितरंजन कुमार, नगर विकास के अपर सचिव भवानी प्रसाद लाल दास, खेलकूद निदेशक अनिल कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के अपर सचिव अनिल कुमार राय व इकबाल […]

रांची : राज्य सरकार ने 16 आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की है. रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार, श्रमायुक्त विप्रा भाल, टीआरआइ के निदेशक रणेंद्र कुमार, निदेशक पशुपालन चितरंजन कुमार, नगर विकास के अपर सचिव भवानी प्रसाद लाल दास, खेलकूद निदेशक अनिल कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के अपर सचिव अनिल कुमार राय व इकबाल आलम अंसारी, निबंधक सहयोग समितियां सुचित्रा सिन्हा, हस्तकरघा निदेशक उदय प्रताप, संस्कृति निदेशक अशोक कुमार सिंह, आरआरडीए के उपाध्यक्ष राज कुमार, खाद्य विभाग के अपर सचिव बद्रीनाथ चौबे, सूचना जनसंपर्क निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता, उच्च शिक्षा निदेशक दिनेश प्रसाद व देवघर के नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह को एक जनवरी 2019 के प्रभाव से प्रोन्नति प्रदान की गयी है.
पर्यटन व खाद्य आपूर्ति विभाग के तीन अपर सचिवों को उसी विभाग में विशेष सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है. वहीं, शेष अधिकारियों को प्रोन्नति के बाद वर्तमान पद पर बने रहने का आदेश दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें