21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया : डुमरी में बीपी मंडल सेतु का हुआ उद्घाटन, कोसी में चार नदियों पर बनेंगे पुल : सीएम नीतीश कुमार

खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी के लोगों को नयी सौगात देते हुए कहा कि बदला घाट व फनगो हॉल्ट से सहरसा की दूरी मात्र 15 किमी है. लेकिन चार नदियों के कारण लोग 75 किमी दूरी तय करते हैं. बदला घाट व फनगो हॉल्ट के बीच बह रही चार नदियां- बागमती, कात्यायनी, कमला, […]

खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी के लोगों को नयी सौगात देते हुए कहा कि बदला घाट व फनगो हॉल्ट से सहरसा की दूरी मात्र 15 किमी है. लेकिन चार नदियों के कारण लोग 75 किमी दूरी तय करते हैं.

बदला घाट व फनगो हॉल्ट के बीच बह रही चार नदियां- बागमती, कात्यायनी, कमला, कोसी नदी पर चार पुलों का निर्माण कराया जायेगा. इससे बदला घाट व फनगो हॉल्ट से सहरसा की दूरी 15 किमी रह जायेगी. सहरसा, मधेपुरा, सुपौल को एक अलग सड़क से जोड़ा जायेगा. इस पर 14 सौ करोड़ की लागत आयेगी. इसकी डीपीआर तैयार कर ली गयी है.

मुख्यमंत्री गुरुवार को एनएच 107 पर कोसी नदी पर पुन: स्थापित बीपी मंडल सेतु (डुमरी घाट) के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत, आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, विधान पार्षद सोने लाल मेहता व रजनीश कुमार, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, पथ निर्माण विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा मौजूद थे.

मधेपुरा, सहरसा, सुपौल को जोड़ने के लिए बनेगी सड़क

एक नया स्टेट हाइवे-95 का होगा निर्माण

सीएम ने कहा कि बिहार के किसी कोने से पांच घंटे से पटना पहुंचा जा सकता है. इस पर काम किया जा रहा है. एक नया स्टेट हाइवे-95 का निर्माण शुरू होगा. मानसी से हरदी चौघारा तक स्टेट हाइवे-95 की डीपीआर तैयार कर ली गयी है. यह स्टेट हाइवे टू लेन का बनाया जायेगा. इसके निर्माण से खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा के लोगों को लाभ मिलेगा.

जल्द पूरा होगा सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सुल्तानगंज से अगुवानी तक पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. सुल्तानगंज से अगुवानी पुल निर्माण में 1710 करोड़ की लागत लगी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंगेर गंगा घाट पर बने पुल का शिलान्यास 2003 में अटल जी के जन्मदिन किया गया था. जल्द ही मुंगेर पुल की संपर्क सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें