बक्सर : गांवों से शहरों को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की शुरुआत हुई. जिले में योजना के तहत 68 लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है. वहीं, प्रथम फेज में 192 लाभुकों का चयन किया जा चुका है, जिन्हें योजना का शीघ्र लाभ मिलेगा. इस आंकड़े के साथ राज्य में जिले का अव्वल स्थान कायम हो गया है.
उक्त बातें गुरुवार को किला मैदान में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ऋण शिविर में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने गुरुवार को कहीं. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभा में मंत्री ने कहा कि जिले में करीब 710 लोगों को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे ढाई से तीन एकड़ जमीन वाले कोई भी इच्छुक व्यक्ति ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोल सकता है.