11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी हस्ताक्षर कर खून लेने ब्लड बैंक पहुंचा दलाल, हुआ गिरफ्तार

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में मरीजों को खून दिलाने के नाम पर ठगी का खेल थम नहीं रहा है. गुरुवार को भी अस्पताल अधीक्षक का फर्जी हस्ताक्षर करके ब्लड बैंक खून लेने पहुंचे बड़ी खंजरपुर निवासी दलाल जयराम कुमार रंगे हाथ धराया. चार दिनों से छुट्टी पर गये अस्पताल अधीक्षक डाॅ […]

भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में मरीजों को खून दिलाने के नाम पर ठगी का खेल थम नहीं रहा है. गुरुवार को भी अस्पताल अधीक्षक का फर्जी हस्ताक्षर करके ब्लड बैंक खून लेने पहुंचे बड़ी खंजरपुर निवासी दलाल जयराम कुमार रंगे हाथ धराया.
चार दिनों से छुट्टी पर गये अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरसी मंडल का हस्ताक्षर देख कर ब्लड बैंक के कर्मचारियों को संदेह हुआ कि अभी कहां से उनका हस्ताक्षर कराया जा सकता है. उसे तुरंत धर-दबोचा और सख्ती से पूछताछ की गयी, तो वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था.
कभी वह खुद को अस्पताल में भर्ती महिला का परिजन बता रहा था, तो कभी कुछ और. उसे सुरक्षा गार्ड को सौंप दिया गया. लोगों ने बताया कि अस्पताल में लगातार मरीजों के साथ ठगी व खून दिलाने के नाम पर कालाबाजारी की घटना घट रही है.
3000 में हुआ था सौदा, नहीं मिली सफलता
ब्लड बीटी कागज पर अधीक्षक डॉ आरसी मंडल का फर्जी हस्ताक्षर पाया गया. ब्लड बैंक की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा झा ने बताया कि परिजन के नाम से अधीक्षक का गलत हस्ताक्षर कर खून लेने पहुंचे थे. उसे मौके से ही पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम जयराम कुमार पिता गोपाल रजक, बड़ी खंजरपुर में लांड्री चलाने की बात कही. बताया कि चाची सरिता देवी पति कैलाश यादव भर्ती है. भर्ती मरीज ने अपना नाम सुलेखा देवी, पति संजय यादव बताया.
संजय यादव ने बताया कि वे लोग असरगंज मासूमगंज के रहने वाले हैं. खून की जरूरत होने पर जयराम से मुलाकात हुई. उससे 3000 रुपये में खून का सौदा हुआ. दरअसल परिवार में खून देने योग्य कोई नहीं था. वे लोग सुलतानगंज पीएचसी से रेफर होकर मायागंज अस्पताल के गायनी वार्ड में भर्ती हुए हैं. डॉक्टर ने खून की कमी बताया और खून लाने को कहा.
बीटी रिक्वुशन पर हस्ताक्षर देख कर हमारे गैर मौजूदगी के कारण अभियुक्त को रोका. सूचना मिली तो मैंने जांच कराया और अभियुक्त जयराम कुमार को बरारी पुलिस के हवाले कर दिया.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक, मायागंज अस्पताल
अधीक्षक के आवेदन पर केस दर्ज : अधीक्षक का फर्जी हस्ताक्षर कर ब्लड लेने वाले शातिर जयराम रजक के विरुद्ध बरारी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक आरसी मंडल की लिखित शिकायत पर बरारी थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर लिया.
केस दर्ज किये जाने के बाद बरारी पुलिस द्वारा बड़ी खंजरपुर निवासी जयराम रजक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक के द्वारा केस दर्ज कराये जाने के बाद मामले में खून के गोरखधंधे से जुड़े गिरोह के विरुद्ध जांच शुरू कर दी गयी है. मामले में पूर्व में इस गोरखधंधे में पकड़े गये आरोपितों को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें