22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुधरे आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कोहली के बाद रोहित पर की छींटाकशी

मेलबर्न : पर्थ टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच हुई भिड़ंत के बीच मैदानी अंपायर को आना पड़ा था और खूब चर्चा भी हुई थी. अंपायर ने दोनों को चेतावनी भी दी थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में भी टिम पेन की छींटाकशी जारी रही. आस्ट्रेलियाई कप्तान ने विकेट […]


मेलबर्न :
पर्थ टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच हुई भिड़ंत के बीच मैदानी अंपायर को आना पड़ा था और खूब चर्चा भी हुई थी. अंपायर ने दोनों को चेतावनी भी दी थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में भी टिम पेन की छींटाकशी जारी रही.

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने विकेट के पीछे से भारतीय बल्लेबाजों को छेड़ना जारी रखा और इस बार उनके निशाने पर रोहित शर्मा थे. तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीसरे सत्र के खेल के दौरान पेन अपने साथी आरोन फिंच से बात कर रहे थे कि अगर रोहित एमसीजी पर छक्का जड़ता है तो वह आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स से जुड़ जाएंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=SK6xOxzUQnc

उनकी यह बातचीत स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ ली थी. पेन ने करीबी क्षेत्ररक्षक फिंच से कहा, ‘‘मुझे रायल्स और इंडियन्स में किसी एक को चुनना है. अगर रोहित यहां छक्का जड़ देता है तो मुंबई से खेलने लग जाऊंगा.’ पेन कुछ ओवर तक रोहित के लिये विकेटों के पीछे से टिप्पणियां करते रहे और हर बार मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने मुस्कुराकर उनका जवाब दिया.

पेन ने राजस्थान रायल्स की फ्रेंचाइजी में बेन स्टोक्स और जोस बटलर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘रायल्स में इंग्लैंड के कुछ ज्यादा खिलाड़ी हैं.’ वह इसके बाद भी नहीं रूके. उन्होंने कहा, ‘‘तुम लगभग हर टीम की तरफ से खेल चुके हो न. ‘ फिंच ने जवाब दिया ‘‘बेंगलूर को छोड़कर.’ पेन ने सवालिया अंदाज में पूछा ‘‘बेंगलूर को छोड़कर?’ पर्थ टेस्ट मैच में पेन और कोहली के बीच तीखी बहस हो गयी थी और एक बार अंपायरों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें