22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात करने अचानक इराक पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया इराक में तैनात अमेरिका के सैनिकों को बधाई देने के लिए बुधवार रात अचानक पश्चिम एशियाई देश पहुंच गये. राष्ट्रपति के तौर पर यह ट्रंप की पहली इराक यात्रा है. ट्रंप ने अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा, ‘मैं यहां मौजूद हमारे महान […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया इराक में तैनात अमेरिका के सैनिकों को बधाई देने के लिए बुधवार रात अचानक पश्चिम एशियाई देश पहुंच गये. राष्ट्रपति के तौर पर यह ट्रंप की पहली इराक यात्रा है. ट्रंप ने अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा, ‘मैं यहां मौजूद हमारे महान सैनिकों को नमन करना चाहता हूं.’ वह कुछ घंटों तक इराक में रुके.

ट्रंप ने इराक में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और अल-असद एअर बेस पर सैनिकों से बातचीत की. यह बगदाद के पश्चिम में अमेरिका-इराक का संयुक्त सैन्य अड्डा है. इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल-महदी से मुलाकात का ट्रंप का कार्यक्रम रद्द हो गया. ट्रंप द्वारा इराक और सीरिया में युद्ध अभियान में लगे अमेरिका के विशेष अभियान बलों के 100 सैनिकों के समूह को संबोधित किये जाने के बाद इराक की उनकी यात्रा के बारे में जानकारी सार्वजनिक की गयी.

यह पूछे जाने पर कि वह इराक क्यों आना चाहते थे, इस पर ट्रंप ने एअर बेस पर सैन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात से पहले कहा, ‘यह ऐसा स्थान है जिसके बारे में कई वर्षों से बात कर रहा हूं. मैं एक असैन्य नागरिक के तौर पर इसके बारे में बात कर रहा हूं.’ ट्रंप का अघोषित इराक दौरा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका में आंशिक तौर पर सरकारी कामकाज ठप है.

सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि इराक आने को लेकर उनकी कुछ चिंताएं थीं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘निश्चित तौर पर जब मैंने सुना कि आपको किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा? आप देखोगे कि हमें अंधेरे विमान में सभी खिड़कियों को बंद कर और अंधेरे में किस परिस्थिति से गुजरना पड़ा.’ एअर बेस के भोजनालय में पहुंचने के बाद ट्रंप और मेलानिया 15 मिनट तक लोगों के बीच रहे. ट्रंप बात करने के लिए रुके और वहां मौजूद लोगों की ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ लिखी टोपियों पर हस्ताक्षर किये.

एक जगह उन्होंने एक बैज पर हस्ताक्षर किये जिस पर ‘ट्रंप 2020′ लिखा था. वर्दी पर सिंगर नाम लिखे एक व्यक्ति ने ट्रंप से हाथ मिलाया. ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘वह मेरी वजह से वापस सेना में आया.’ ट्रंप ने व्यक्ति की ओर देखते हुए कहा, ‘और मैं आपकी वजह से यहां आया हूं.’ ट्रंप ने सैनिकों के साथ तस्वीरें और सेल्फी भी खिंचवायीं. मेलानिया ने सैनिकों तथा उनके परिवारों को छुट्टियों और नववर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे आप पर बहुत गर्व है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें