Advertisement
पटना : लापता शुभम जंक्शन के सीसीटीवी में दिखा
पटना : परीक्षा के डर से घर से गायब हुए 9 वीं के छात्र शुभम कुमार (14) के दिल्ली भागने की आशंका है. 21 दिसंबर को पटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी में उसकी तस्वीर देखी गयी है. इसी दिन वह घर से निकला था. घरवाले उसका इंतजार कर रहे हैं. शास्त्रीनगर पुलिस ने मामला दर्ज […]
पटना : परीक्षा के डर से घर से गायब हुए 9 वीं के छात्र शुभम कुमार (14) के दिल्ली भागने की आशंका है. 21 दिसंबर को पटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी में उसकी तस्वीर देखी गयी है. इसी दिन वह घर से निकला था. घरवाले उसका इंतजार कर रहे हैं. शास्त्रीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है.
घरवालों के मुताबिक स्कूल की परीक्षा को लेकर वह दबाव में था.21 दिसंबर की शाम 6:30 बजे घरवालों से कहा कि वह प्रोजेक्ट बनाने के लिए अपने सहपाठी राहुल कुमार के घर जा रहा है. लेकिन फिर वह नहीं लौटा. जब तीन घंटे बीत जाने के बाद वह घर नहीं अाये तो घर वाले राहुल के घर पहुंचे. राहुल के घरवालों ने बताया कि वह आया ही नहीं था. इसके बाद काफी खोजबीन के बाद 23 दिसंबर को उसके घरवालों ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सोशल मीडिया पर लिखी गयी पोस्ट ‘लौट आओ शुभम’
दरअसल मोकामा के रहने वाले पंकज कुमार का पुत्र शुभम कुमार पटना के शिवपुरी में शैलनील अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-301 में अपने रिश्तेदार राकेश कुमार के घर रहता है. पटना के निजी स्कूल में पढ़ाई करता था. राकेश कुमार के मुताबिक परीक्षा को लेकर वह काफी दबाव में था. घर में इस बात की चर्चा किया था कि उसके दोस्त दिल्ली जाने वाले हैं.
इसके बाद 21 दिसंबर से वह गायब है.जिस तरह से स्टेशन पर उसकी सीसीटीवी में तस्वीर देखी गयी है उससे लग रहा है कि घर से भाग गया है. पुलिस तो उसकी तलाश कर रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी गयी है. शुभम के परिवार से जुड़े अमित कुमार ने शुभम को संबाेधित करते हुए ‘लौट आओ शुभम’ शीर्षक से पोस्ट लिखा है. अपील है कि शुभम मिलता है तो वह मोबाइल नंबर- 9771004470 पर संपर्क करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement