जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया
मुख्यमंत्री ने झारखंड की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी जिलों के आयुक्तों को निर्देश दिया है कि 15 जनवरी तक एएनएम के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये.श्री दास ने यह निर्देश बुधवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में दिया. गिरिडीह की सुनीता देवी ने अस्पतालों में डॉक्टर के नहीं रहने की शिकायत की थी. इस संबंध में पूछे जाने पर गिरिडीह के उपायुक्त ने कहा कि एएनएम की नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर बहाली निकाली गयी है. छह माह से नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.
अगर समय पर आवेदन दिया है तो विधिसम्मत कार्रवाई करें : बोकारो के अभिषेक प्रियांशु ने फरवरी 2011 में अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं देने की शिकायत की थी. इस पर विभाग की ओर से बताया गया कि समय सीमा में आवेदन नहीं देने के कारण कार्रवाई नहीं हुई.
सीधी बात के दौरान सीएम के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि यदि आवेदक ने काल बाधित होने से पूर्व अनुकंपा पर नौकरी के लिए आवेदन दिया है और विभागीय प्रक्रिया में देरी की वजह से समय पर नौकरी नहीं दी गयी तो इसमें आवेदक की क्या गलती है. सीएम ने नियमसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया.
वाल्मीकि भवन के शौचालयों की करायें मरम्मत
रांची जिले में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के रहने के लिए बने 450 कमरों के वाल्मीकि भवन में शौचालय की समस्या पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम के आयुक्त को वहां के सभी शौचालयों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. गढ़वा जिले के 25 बाल श्रमिक विद्यालयों के कुल 108 शिक्षकों को 23 माह का मानदेय भुगतान लंबित रहने की शिकायत पर गढ़वा के उपायुक्त ने बताया कि केंद्र से फंड नहीं मिलने के कारण भुगतान नहीं किया जा सका है.
इस पर मुख्यमंत्री ने डीसी को ऐसे सभी विद्यालयों का आकलन करने का निर्देश दिया ताकि ऐसे विद्यालयों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलाये जा रहे विद्यालयों के साथ विलय किया जा सके. साथ ही उन्होंने इस मामले में प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल को केंद्र के श्रम विभाग सचिव से परामर्श करने का भी निर्देश दिया.
ठेठईटांगर पंचायत के ग्रामीणों से किया संवाद
सीधी बात के दौरान सीएम रघुवर दास ने सिमडेगा के केरिया प्रखंड की ठेठईटांगर पंचायत के ग्रामीणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया.
इस दौरान सुदर्शन गिरि ने मुख्यमंत्री को बताया कि जुलाई 2015 में केरसई प्रखंड में अतिवृष्टि होने के कारण 95 किसानों की फसल बर्बाद हो गयी थी. परंतु तीन साल बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है. गृह सचिव ने बताया कि क्षतिपूर्ति का आकलन कर कुल राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त सिमडेगा को 30 दिसंबर को कैंप लगा कर राशि भुगतान करने का आदेश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी.
कस्तूरबा विद्यालयों में अविलंब कंबल उपलब्ध कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को अपने जिलों के कस्तूरबा विद्यालयों सहित अन्य छात्रावासों में अविलंब पर्याप्त मात्रा में कंबल मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात कर कस्तूरबा विद्यालयों में कंबल की कमी की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था.
नक्सलवाद पर नियंत्रण के लिए सीएम ने पुलिस की सराहना की
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. साथ ही सरकारी तंत्र से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 2018 में उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की और उनसे अपील की कि वे जनता के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील बनें.
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद पर नियंत्रण की दिशा में किये गये प्रयासों का नतीजा साफ दिख रहा है. पुलिस अधिकारियों ने इच्छाशक्ति के साथ नक्सलवाद पर नियंत्रण की रणनीति पर काम किया.