रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को मंडल डैम की विस्तारित योजना का शिलान्यास कर सकते हैं. यह परियोजना लातेहार और आसपास के कई जिलों से जुड़ी हुई है. इस बहु प्रतीक्षित परियोजना का काम बीच में रुका हुआ था. वर्तमान सरकार ने इस परियोजना को गति देने के लिए कई प्रयास किये. इसके निर्माण के लिए पलामू टाइगर रिजर्व से कुछ गांव हटाने का प्रस्ताव तैयार कराया गया है.
इसका निर्माण पलामू टाइगर रिजर्व के कुछ हिस्से में भी होना है. इसके लिए वन विभाग के साथ केंद्र स्तर पर कई बार बैठक हुई. भारत सरकार इस परियोजना को मॉनिटर कर रही है.