हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद का अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह शहर के कौननहारा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया. दिवंगत निषाद के पुत्र सह मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, राजद नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, विधायक अवधेश सिंह आदि मौजूद थे.
वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री मंत्री रामविलास पासवान, सांसद चिराग पासवान, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचंद्र पासवान ने कैप्टन जयनारायण निषाद के निधन पर शोक जताया है. साथ ही राष्ट्रीय मोमिन काॅन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुमायूं अंसारी, मो. वायजुल हक अंसारी, मजहर अंसारी व अकील अहमद अंसारी ने भी शोक जताया है.