11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश का राहुल को करारा झटका, फेडरल फ्रंट के लिए केसीआर का किया समर्थन

लखनऊ : राष्ट्रीय राजनीतिक फलक पर बड़ा गठबंधन बनाने की कांग्रेस की हाल की कोशिशों से किनारा करनेवाली समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समान विचारधारावाले सियासी दलों का गठबंधन बनाने की दिशा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के प्रयासों की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि वह उनसे मुलाकात […]

लखनऊ : राष्ट्रीय राजनीतिक फलक पर बड़ा गठबंधन बनाने की कांग्रेस की हाल की कोशिशों से किनारा करनेवाली समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समान विचारधारावाले सियासी दलों का गठबंधन बनाने की दिशा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के प्रयासों की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि वह उनसे मुलाकात के लिए हैदराबाद जरूर जायेंगे.

अखिलेश ने मध्य प्रदेश सरकार में सपा के एकमात्र विधायक को मंत्री नहीं बनाये जाने पर कांग्रेस के प्रति नाराजगी भी जाहिर की. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह देश में भाजपा के खिलाफ एक फेडरल फ्रंट बनाने की कोशिशों के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव को बधाई देते हैं. उनकी राव से बात हुई थी और 25 या 26 दिसंबर को उनसे मुलाकात भी होनी थी. अब वह दोबारा उनसे समय मागेंगे. वह खुद राव से मिलने के लिए हैदराबाद जायेंगे. उन्होंने कहा, उनका (राव) प्रयास है कि किस तरह एक फेडरल फ्रंट बने. आनेवाले समय में मैं उनसे जरूर मिलूंगा.

मालूम हो कि कांग्रेस की अगुवाई में गठबंधन बनाने की कोशिशों से सपा और बसपा अब तक किनारा करती नजर आयी हैं. चाहे दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक हो या फिर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह रहे हों, सपा और बसपा ने इनसे परहेज ही किया. उत्तर प्रदेश में बननेवाले सपा-बसपा के महागठबंधन में कांग्रेस को भी शामिल करने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख ने कोई साफ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, हम सबसे पहले भाजपा को धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में समाजवादियों की सरकार को झूठ बोलकर हटाया. उन्होंने तमाम सपने दिखाये थे. हम समाजवादियों को ना जाने क्या-क्या कहा था. हम इसके लिये भाजपा को धन्यवाद देंगे कि कम से कम उन्होंने हमको बैकवर्ड समझा. हम तो खुद को बैकवर्ड हीं नहीं समझते थे, हम तो काम पर वोट मांग रहे थे.

सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा, हम कांग्रेस का भी धन्यवाद देना चाहते हैं कि उसने हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया. कम से कम समाजवादियों का रास्ता साफ कर दिया. अखिलेश ने एक सवाल पर कहा, आने वाले समय में किस तरह का गठबंधन होगा, कौन-कौन साथ आयेंगे, कौन साथ आना चाहते हैं, यह विकल्प खुला है. समाजवादियों ने काम करके दिखाया था, लेकिन जो जनता को पसंद है, वह बातें भी हमें जनता के सामने रखनी पड़ेंगी. इस बीच, सपा प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में पार्टी नेतृत्व के कहने पर वहां के एकमात्र सपा विधायक ने सबसे पहले राज्यपाल को कांग्रेस को समर्थन देने का पत्र दिया था और कांग्रेस ने भी वादा किया था कि वह उस विधायक को मंत्री बनायेगी, लेकिन उसने अपना वादा नहीं निभाया. इससे यह भरोसा भी खत्म हुआ कि कांग्रेस अपनी बात पर कायम रह सकती है.

बता दें कि टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने फेडरल फ्रंट बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है और इसी उद्देश्‍य के लिए उन्‍होंने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. राव ने कहा था कि फेडरल फ्रंट के लिए बातचीत जारी रहेगी. राव ने राज्य सचिवालय में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से कहा था, बहुत जल्द ही हम ठोस योजना के साथ आयेंगे. उन्होंने कहा, गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए मेरे प्रयास लगातार जारी रहेंगे. ओड़िशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में बैठक करने के एक दिन बाद टीआरएस प्रमुख ने ममता से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें