25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : इलेक्ट्रिक रेल लाइन का एक किमी लंबा तार चोरी 5.30 घंटे परिचालन ठप

भागलपुर/अकबरनगर : अकबरनगर-नाथनगर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन इंजन परिचालन के लिए बिछाये गये तार को चोरों ने एक किलोमीटर की लंबाई तक काट लिया. ट्रैक पर तार बिखरने के कारण जमालपुर से भागलपुर आ रही एक भी ट्रेन अकबरनगर से आगे नहीं बढ़ पायी. ट्रैक पर झूल रहे तार को हटाने में रेल प्रशासन को […]

भागलपुर/अकबरनगर : अकबरनगर-नाथनगर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन इंजन परिचालन के लिए बिछाये गये तार को चोरों ने एक किलोमीटर की लंबाई तक काट लिया. ट्रैक पर तार बिखरने के कारण जमालपुर से भागलपुर आ रही एक भी ट्रेन अकबरनगर से आगे नहीं बढ़ पायी. ट्रैक पर झूल रहे तार को हटाने में रेल प्रशासन को 5.30 घंटे लग गये.
रात 12.10 बजे से सुबह 5.40 बजे तक ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई गाड़ियां स्टेशनों पर खड़ी रही. मंगलवार की सुबह 5.40 बजे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. ट्रैक पर तार लटकने की सूचना अकबरनगर स्टेशन और नाथनगर स्टेशन को दी गयी.
इसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने विद्युत कर्मी, गैंगमैन की मदद से लटके तार को हटा कर परिचालन शुरू कराया. जमालपुर-भागलपुर के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. मार्च तक इसे चालू होना है. लेकिन तार काटे जाने की घटना से लगता नहीं कि इलेक्ट्रिक रेल लाइन तय समय पर चालू हो पायेगा.
भीषण ठंड में खड़ी रही ट्रेनें, 1500 से अधिक रेलयात्री परेशान : करीब साढ़े पांच घंटे तक ब्रह्मपुत्र मेल, मालदा इंटरसिटी, बांका एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस भीषण ठंड में खड़ी रही. दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही ब्रह्मपुत्र मेल सोमवार की रात 12.10 से मंगलवार सुबह तक अकबरनगर स्टेशन पर खड़ी रही.
सुल्तानगंज में पटना-मालदा एक्सप्रेस, बरियारपुर में बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस व जमालपुर में फरक्का एक्सप्रेस खड़ी रही. घंटों विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों के 1500 से अधिक यात्री पूरी रात ठंड में कांपते रहे. बरियारपुर व अकबरनगर स्टेशन पर यात्री काफी दहशत में थे. यात्री पूरी रात अपने बर्थ व सीट पर चुपचाप दुबके नजर आये.
तार चोरी की लगातार तीसरी घटना, आरपीएफ बनी मूकदर्शक : घटना को लेकर आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंगलवार सुबह से ही आरपीएफ पुलिस ने तार चोरों की तलाश में कई जगह पड़ताल की. लेकिन पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. चोर खुलेआम रेल प्रशासन को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.
नवंबर से लेकर अभी तक तार काटे जाने की तीसरी घटना हो चुकी है. 20 दिन पहले पहले सुल्तानगंज-अकबरनगर के बीच भी तार काट लिया गया था. इससे पूर्व बरियापुर-रतनपुर के बीच चोरों ने डेढ़ किलोमीटर तार काट लिया था.
ट्रैक पर तार बिखरने के कारण जमालपुर से भागलपुर तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बंद
अकबरनगर-नाथनगर के बीच की घटना, रात 12.10 बजे से सुबह 5.40 बजे तक ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई गाड़ियां खड़ी रही
सुल्तानगंज में पटना-मालदा एक्सप्रेस, बरियारपुर में बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस व जमालपुर में फरक्का एक्सप्रेस खड़ी रही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें