खगड़िया : बिहार के खगड़िया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव निवासी राजद नेता राहुल कुमार के घर 20 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी हो गयी. पीड़ित राजद नेता ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. राजद मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि वे लोग इलाज के लिये पटना गये थे. इसी दौरान चोरों ने घर के आलमीरा में रखे दो लाख 40 हजार नकद, जरूरी दस्तावेज, सोने की चेन, मंगलसूत्र, नेकलेस, झुमका, कंगन, कानबाली, नथ, टीका, अंगूठी, चकती आदि गहनों सहित लगभग 20 लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली.
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने अधिकारी को भेज मामले की जांच की. इधर, राजद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू, सदर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद कुमार आदि ने पुलिस प्रशासन से चोरी में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की. मुफस्सिल थानाध्यक्ष बीरबल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें… बिहार : राजस्व मंत्री के पुत्र के खाते से 12,000 की अवैध निकासी