नयी दिल्ली : उत्तर-पश्चिम से आ रही सर्द हवाओं के चलते पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कोहरे का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह सर्द और कोहरे में डूबी रही. इस वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गयी.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण मंगलवार की सुबह दो घंटे के लिए विमानों का परिचालन पूरी तरह रोक देना पड़ा. सुबह सवा सात बजे से सवा नौ बजे तक किसी विमान ने उड़ान नहीं भरी. इस दौरान दो उड़ानों को रद्द करना पड़ा, पांच के मार्ग में परिवर्तन किया गया और 84 उड़ानों में देरी हुई.
इधर, पंजाब और हरियाणा में भी लोगों को शीतलहर से कोई राहत नहीं मिली. अमृतसर और आदमपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में यह इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात थी. उधर, हिमाचल के केलांग में तापमान -9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, मनाली में तापमान शून्य से नीचे 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
कहां कितना तापमान
स्थान पारा
लेह -10.0
केलांग -9.4
कल्पा -4.6
कुफरी 0.8
अमृतसर 0.4
श्रीगंगानगर 1.0
लुधियाना 2.