मुंबई : किफायती एयरलाइन्स इंडिगो लंबी दूरी के अपने पहले विमान ए321 नियो को करीब एक महीने की देरी के बाद इस शनिवार को अपने बेड़े में शामिल कर सकती है. इससे मध्यम दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की शुरुआत की एयरलाइन की बहु-प्रतीक्षित योजना आगे बढ़ सकती है. बाजार हिस्सेदारी की दृष्टि से गुडगांव स्थित देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के 200 विमानों के बेड़े में छोटी दूरी के परिचालन वाले ए320 नियो विमान शामिल हैं. उसके बेड़े में ए320 एवं एटीआर जेट विमान भी हैं.
इसे भी पढ़ें : इंडिगो इंजन से उड़ान के दौरान धुआं निकलने के मामले में AAIB ने एनटीएसबी से मांगी मदद
एयरलाइन के एक सूत्र ने बताया कि इंडिगो के पहले ए321 नियो विमान को 29 दिसंबर को बेड़े में शामिल किया जायेगा. इसे पिछले महीने के आखिर में उड़ान बेड़े में शामिल किया जाना था. नये विमान मिलने के बाद इंडिगो मध्यम दूरी के लिए उड़ान सेवाओं की शुरुआत कर सकता है. छह घंटे तक की उड़ान को मध्यम दूरी के परिचालन में रखा जाता है. इंडिगो से इस बारे में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.