मुंबई : फिल्म निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे ने कहा कि जनवरी में रिलीज होने जा रही ‘ द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म एक ही साथ हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी क्योंकि वह अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचना चाहते हैं. इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म की कहानी संजय बारू की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है. गुट्टे ने बताया कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग मूल रूप से अंग्रेजी और हिंदी में की गई है लेकिन इसके बाद फिल्मनिर्माता ने इसे एक ही साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज करने का निर्णय लिया.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ यह फिल्म एक प्रधानमंत्री के कार्यालय की कहानी है और इसका ताल्लुक पूरे देश से है तो हम जहां तक संभव हो सके ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं. हम इसे सिर्फ हिंदी के दर्शकों तक ही सीमित नहीं कर रहे हैं.’