Advertisement
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के खिलाफ छात्रों का आक्रोश, मार्क्सशीट के लिए घंटों प्रदर्शन, धरना
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) के अधीन बीबी कॉलेज, बीसी कॉलेज एवं टीडीबी कॉलेज के वर्ष 2016 एवं वर्ष 2017 बैच के विभिन्न सेमेस्टरों के स्टूडेंटसों ने तृतीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम अविलंब घोषित किये जाने की मांग पर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन स्थित प्रवेश द्वार के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन किया. […]
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) के अधीन बीबी कॉलेज, बीसी कॉलेज एवं टीडीबी कॉलेज के वर्ष 2016 एवं वर्ष 2017 बैच के विभिन्न सेमेस्टरों के स्टूडेंटसों ने तृतीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम अविलंब घोषित किये जाने की मांग पर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन स्थित प्रवेश द्वार के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन किया.
स्टूडेंटस के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा गार्ड ने प्रशासनिक भवन का गेट बंद कर दिया. प्रदर्शनकारी स्टूडेंटस परीक्षा नियंत्रक विभाग से लिखित रूप में परीक्षा परिणाम प्रकाशित किये जाने की तिथि की मांग कर रहे थे.
सूचना पाकर रजिस्ट्रार शितांशु गुहा एवं उप परीक्षा नियंत्रक डॉ निखिलेश बारीक पहुंचे और स्टूडेंटस की मांगें सुनने के बाद जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने का आश्वासन दिया. रजिस्ट्रार श्री गुहा ने मामला परीक्षा नियंत्रक विभाग से जुडा होने के कारण किसी प्रकार की टिप्पणी से इंकार किया.
उपपरीक्षा नियंत्रक डॉ बारीक ने कहा कि किसी कार्यवश परीक्षा नियंत्रक सलिल कुमार दास के कोलकाता में होने के कारण वे अपने स्तर से किसी प्रकार का लिखित आश्वासन देने में असमर्थ हैँ. परंतु प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि लिखित आश्वासन मिलने तक वे यूनिवर्सिटी में ही रहेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे.
इसके बाद स्टूडेंटस प्रशासनिक भवन के दूसरे तल्ले स्थित परीक्षा नियंत्रक विभाग के कार्यालय के गेट के समक्ष धरने पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. छात्रों ने कहा कि जब तक परीक्षा नियंत्रक विभाग से लिखित रूप में परीक्षा परिणाम की तिथि की घोषणा नहीं की जाती वे धरने पर बैठे रहेंगे.
स्टूडेंटस के आक्रोश को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक विभाग ने 31 दिसंबर तक लिखित रूप में बीए, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स के तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम प्रकाशित किये जाने का पत्र दिया तब जाकर स्टूडेंटस ने प्रदर्शन समाप्त किया. अन्य परीक्षा परिणामों के प्रकाशित किये जाने की तिथि के संदर्भ में किसी प्रकार का लिखितनामा जारी नहीं किया गया.
बीबी कॉलेज, बीसी कॉलेज, टीडीबी कॉलेज के 2016 बैच के पांचवे सेमेस्टर के स्टूडेंटस ने कहा कि उनके तृतीय, चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम एवं प्रथम सेमेस्टर के बैकलॉग परीक्षा के परिणाम प्रकाशित नहीं किये गये हैँ.
कॉलेजों के 2017 बैच के तृतीय सेमेस्टर के स्टूडेंटस ने कहा कि उनके प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं किये गये हैँ.
जिससे स्टूडेंटस स्वामी विवेकानंद एवं अन्य स्कॉलरशिप योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. बहुत से जरूरतमंद श्रेणी के स्टूडेंटस की पढाई स्कॉलरशिप के राशि पर ही निर्भर हैँ.
प्रदर्शनकारी स्टूडेंटस ने कहा कि यूनिवर्सिटी पिछले 11 महीनों से एक भी परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं कर पा रही है. जिससे स्टूडेंटस एमएससी इंट्रांस, प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैँ.
स्टूडेंटस ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में परीक्षा आयोजन की तिथि की घोषणा महज ही एक सप्ताह या आठ दिनों में कर दी जाती है. इतने कम समय में हुए घोषणा से उन्हें तैयारी का समय नहीं मिल पाता है. इतना ही नहीं प्रश्न पत्रों में असंख्य भूल होते हैँ.
कई बार जिस पेपर की परीक्षा होती है उस दिन वह पेपर नहीं आकर अगले दिन का पेपर आ जाता है और परीक्षा रद्द कर दी जाती है. प्रदर्शनकारी स्टूडेंटस ने कहा कि अगर लिखितनामे के अनुसार 31 दिसंबर तक तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं किया गया तो सभी कॉलेजों के पीडित स्टूडेंटस यूनिवर्सिटी का घेराव करेंगे और काम काज पूरी तरह ठप्प कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement