वाशिंगटन : पेंटागन ने कहा है कि सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध में सहायता के लिए तैनात अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के आदेश पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.
अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को विस्तृत जानकारी दिये बिना कहा, ‘सीरिया से वापसी (सैनिकों की) के आदेश पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का निर्णय करते हुए हाल में कहा था कि जिहादी समूहों को व्यापक तौर पर शिकस्त दे दी गयी है.
अमेरिका के अनेक नेताओं और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को लगता है कि यह कदम उठाने में जल्दबाजी की गयी है तथा इससे पहले से ही संकटग्रस्त क्षेत्र और भी अस्थिर हो सकता है.
कुछ दिन पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान से भी अपने आधे सैनिक वापस बुलाने का निर्णय लिया था.
इसके बाद ही अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और आइएस रोधी गठबंधन के अमेरिकी राजनयिक ब्रेट मैक्गर्क ने इस्तीफा दे दिया था.