23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : राज्य में पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू, शहर में सिपाही को लगा फाइन, वसूला गया रुपये 4.40 लाख जुर्माना

भागलपुर : बिहार में रविवार से पॉलीथिन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. इसका इस्तेमाल करनेवालों से जिला प्रशासन ने जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है. पहले दिन ही राज्य के विभिन्न जिलों से पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल करनेवाले लोगों और दुकानदारों से जुर्माने के रूप में कुल चार लाख 40 हजार […]

भागलपुर : बिहार में रविवार से पॉलीथिन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. इसका इस्तेमाल करनेवालों से जिला प्रशासन ने जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है. पहले दिन ही राज्य के विभिन्न जिलों से पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल करनेवाले लोगों और दुकानदारों से जुर्माने के रूप में कुल चार लाख 40 हजार 800 रुपये वसूले गये.
भागलपुर में विभाग ने 6200 रुपये का जुर्माना वसूला. शहर में सर्च अभियान में नियम-कानून का पालन कराने वाले सिपाही को ही पॉलीथिन में सामान ले जाते पकड़ा और फाइन लगाया.
पॉलीथिन थैले के साथ पकड़े गये लोगों व दुकानदारों को दी हिदायत
नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से गठित टास्क फोर्स ने नोडल पदाधिकारी ओमप्रकाश मेहता के संचालन में नौलखा कोठी के आगे फुटपाथ पर मछली बेच रहे दुकानदारों को पॉलीथिन में मछली बेचने का दोषी पाया. वे लोग बेरोक-टोक मछली बेच रहे थे. उन्हें समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे.
इस पर टास्क फोर्स ने दो मछली दुकानदार को 1500-1500 रुपये जुर्माना लगाया. इसके बाद अन्य मछली कारोबारी ने पॉलीथिन थैली को हटा लिया. फिर टास्क फोर्स तिलकामांझी चौक पर पहुंचा. यहां भी स्थायी दुकान में पॉलीथिन का थैला का बंडल पाया और दो ऐसे दुकानदार को 1500-1500 रुपये जुर्माना लगाया.
मॉल में फाइन काटा, नियमों को लेकर फंसे
फिर वे लोग सैंडिस कंपाउंड मुख्य द्वार के सामने स्थित एक मिनी मॉल में घुसे और सर्च किया. यहां शर्ट व पानी बोतल को पैकिंग करने में पॉलीथिन पाया गया. इस पर उनके लिए 1500 रुपये का फाइन रसीद काट दिया. बाद में जब मैनेजर ने कंपनी के नियम का हवाला दिया तो टास्क फोर्स के सदस्य व पदाधिकारी नियम को लेकर फंस गये.
मैनेजर के बार-बार आग्रह करने और टास्क फोर्स के चर्चा के बाद निर्णय लिया कि उनका होल्डिंग नंबर व ट्रेड लाइसेंस नंबर ले लिया जाये. इसी में उनका जुर्माना जोड़कर लिया जायेगा. फिर तिब्बतन मेला में सर्च अभियान चलाया गया. यहां पर कपड़े के थैला में उलेन के कपड़े की बिक्री हो रही थी.
इसी क्रम में एक पुलिसकर्मी को जब पॉलीथिन में सामान ले जाते देखा गया तो आम लोगों ने तंज कस दिया. इसके बाद नियमों का माखौल नहीं उड़ने के लिए पुलिसकर्मी को तुरंत 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया. जगह-जगह लोगों को पॉलीथिन मुक्ति के प्रति जागरूक होने और पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने का सख्त हिदायत दी गयी.
टास्क फोर्स में थे शामिल
सर्च अभियान में नगर निगम की ओर से नोडल पदाधिकारी ओमप्रकाश मेहता, नगर निगम के अभियंता हरेराम चौधरी, जिला प्रशासन अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र के विश्वकांत, नगर निगम के पांच फाेर्स, पुलिस प्रशासन की ओर से एक इंस्पेक्टर, 10 महिला-पुरुष पुलिसकर्मी व स्थानीय थाना प्रभारी-पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें