15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमारहत्याकांड : शूटर गोविंद का पार्टनर ओंकार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर गोविंद की निशानदेही पर रविवार रात विशेष पुलिस टीम ने मिठनपुरा इलाके में छापेमारी कर प्रोपर्टी डीलर ओंकार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. वह सपरिवार मिठनपुरा के लक्ष्मी नारायण कॉलोनी में रहता है. मूल रूप से बेगूसराय जिले का रहने […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर गोविंद की निशानदेही पर रविवार रात विशेष पुलिस टीम ने मिठनपुरा इलाके में छापेमारी कर प्रोपर्टी डीलर ओंकार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. वह सपरिवार मिठनपुरा के लक्ष्मी नारायण कॉलोनी में रहता है.
मूल रूप से बेगूसराय जिले का रहने वाला ओंकार व राजू तुरहा की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. पूछताछ में ओंकार ने पुलिस को बताया है कि पूर्व मेयर समीर कुमार ने उसके बहनोई पिंटू से गाली गलौज की थी.जिससे वह काफी खफा था.
  • देर रात मिठनपुरा इलाके सेहुई गिरफ्तारी
  • गोविंद की निशानदेही पर सुजीत की गिरफ्तारी को छापेमारी
  • विवि के दो छात्रों की संलिप्तता की पुलिस कर रही जांच
कल्याणी मार्केट की जमीन खाली कराने को लेकर पहले से ही समीर कुमार से उनलोगों की नहीं बन रही थी. इसी कारण कटरा धनौर के शंभु के नेतृत्व में एक बैठक हुई, जिसमें पूर्व मेयर की हत्या का प्लान तैयार किया गया. उसने पुलिस को बताया कि कल्याणी मार्केट के दुकानदार समीर कुमार के पक्ष में दुकान खाली करने को तैयार नहीं थे.
कई बार जबरन प्रयास भी किया गया, लेकिन वे लोग सफल नहीं हो पाये. इसी कारण दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसी बीच गोेविंद को सूचना मिली थी कि उसकी हत्या की साजिश रची गयी है.
आनन – फानन में उसने पूर्व मेयर की हत्या करने की ठानी. 23 सितंबर को नबाव रोड में एके 47 से गाेविंद ने सुजित के साथ मिल कर समीर कुमार और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी. सोमवार को पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.
ड्यूक हॉस्टल के लड़कों की ली मदद
गोविंद ने स्वीकार किया है कि एके – 47 के नाम पर सुशील छापड़िया से उसने सात लाख रुपये लिया था. घटना के दिन समीर कुमार की रेकी करने के लिए ड्यूक हॉस्टल के लड़कों को तैयार कर अखाड़ाघाट स्थित होटल से लेकर नंदविहार कॉलोनी तक तैनाती की गयी थी. पुलिस को उसने सभी लड़कों के नाम बताये है.
एके – 47 बरामदगी बनी चुनौती
पुलिस ने रविवार को चार संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है. पुलिस टीम हत्याकांड में प्रयोग में लाये हथियार एके-47 की बरामदगी के लिए प्रयासरत है. वही दूसरे शूटर सुजीत की गिरफ्तारी को लेकर कवायद तेज कर दी है. देर रात आर्म्स की बरामदगी के लिए भगवानपुर, कांटी, सकरा व मनियारी में छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें