19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खेल पढ़ाई से जरा भी कम महत्वपूर्ण नहीं : प्रो डॉली

पटना : वाणिज्य महाविद्यालय की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने कहा कि खेल पढ़ाई से जरा भी कम महत्वपूर्ण नहीं है. पुरानी कहावत आज बदल चुकी है. आज “खेलोगे कुदोगे बनोगे नबाब” की उक्ति प्रचलित है. आज विद्यार्थी को […]

पटना : वाणिज्य महाविद्यालय की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने कहा कि खेल पढ़ाई से जरा भी कम महत्वपूर्ण नहीं है. पुरानी कहावत आज बदल चुकी है. आज “खेलोगे कुदोगे बनोगे नबाब” की उक्ति प्रचलित है. आज विद्यार्थी को सर्वांगीण विकास की जरूरत है और वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद को रखते हुए भी किया जा सकता है.
प्रारंभ में प्राचार्य डाॅ ब्रह्मानंद पांडेय ने पुष्पगुच्छ से डाॅ सिन्हा का स्वागत किया और पांच दिनों से चले आ रहे खेल-कूद प्रतियोगिता का विवरण प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर कॉलेज चैंपियन ज्योति कुमारी को चैम्पियन ट्राफी तथा महिला क्रिकेट टीम की सदस्या रिचा राकेश को “मैन ऑफ दी मैच“ (बेस्ट खिलाड़ी) के रूप में ट्रॉफी मिला. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव, लव कुमार मिश्रा भी मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन प्रो एनके पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रीय गान से हुआ. मंच संचालन खेल-कूद पदाधिकारी डाॅ रामाकांत पांडेय ने किया.
85 गोल्ड, 52 सिल्वर पदक बांटे गये
इस अवसर पर 85 गोल्ड मेडल, 52 सिल्वर और 35 कांस्य पदक वितरित किये गये. अंकिता कुमारी को इस्ट जोन शतरंज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के उपलक्ष्य में प्राचार्य ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया.
सर्वाधिक पदक जितने वाले बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, आयुषी, शीतल कुमारी वंदिता कुमारी, अन्या गुप्ता तथा पूजा रानी, नेहा गुप्ता, प्रतिभा कुमारी, रिचा राकेश, श्रृष्टि शंकर यादव और कोमल नंदन प्रमुख हैं. तो बालक वर्ग में सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वालों में अजीत कुमार गोप, राजा कुमार, शिवम कुमार, दीपक, रोशन कुमार, वैभव कुमार, प्रथम पांडेय, अक्षय कुमार गुप्ता, सूर्यमणि कुमार, आलोक रंजन, राहुल कुमार, अभिषेक भूषण, कैफी रिजवी प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें