7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : क्रिसमस के मौके पर आकर्षक बनाये जायेंगे शहर : सौरभ

सिलीगुड़ी व डुआर्स के विभिन्न शहरों को को सजाया जायेगा जलपाईगुड़ी : सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की तरफ से क्रिसमस और नये साल के उपलक्ष में विभिन्न शहरों एवं उपनगरीय क्षेत्रों को संजाने और संवारने की योजना ली गयी है. शनिवार को यह जानकारी एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने दी है. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी व डुआर्स के विभिन्न शहरों को को सजाया जायेगा
जलपाईगुड़ी : सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की तरफ से क्रिसमस और नये साल के उपलक्ष में विभिन्न शहरों एवं उपनगरीय क्षेत्रों को संजाने और संवारने की योजना ली गयी है. शनिवार को यह जानकारी एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने दी है. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी और बागडोगरा के अलावा जलपाईगुड़ी के मालबाजार, धूपगुड़ी शहरों को रंगीन बत्तियों से सजाया जायेगा. इसके लिये काम शुरु हो गया है.
लाइटिंग के साथ बात करने वाले पुतले भी रहेंगे जो क्रिसमस और नये साल पर लोगों को शुभकामना देंगे. इसके लिये कोलकाता से बात करने वाले इलेक्ट्रॉनिक पुतले मंगाये गये हैं जिन्हें प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाया जायेगा. लाइटिंग के जरिये अंग्रेजी और बांग्ला में शुभकामनाएं रहेंगी. इन सजावटों पर प्रत्येक शहर के लिये दो लाख रुपए निर्धारित किये गये हैं. 23 दिसंबर की रात में ही यह सजावट लोगों को दिखने लगेगी.
सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि शहरों में जहां जहां गिर्जाघर हैं वहां की सड़क पर भी लाइटिंग की जायेगी. 25 दिसंबर को कुछ समय के लिये दर्शनार्थियों को केक खिलाये जायेंगे. कुछ लोगों को सान्टा क्लॉज की वेश में बच्चों में खेल आयोजित कर उन्हें चॉकलेट खिलाये जाने पर भी विचार किया जा रहा है.
खासतौर पर जलपाईगुड़ी शहर के कदमतला, डीवीसी रोड, मर्चेंट रोड, बड़ा डाकघर मोड़, राजबाड़ी दिघी, लोक निर्माण विभाग के सामने की सड़क, धूपगुड़ी और माल नगरपालिका के चौक-चौराहों, कॉलटेक्स मोड़, सिलीगुड़ी में महानंदा सेतु के सामने हिलकार्ट रोड और सेवक रोड पर और बागडोगरा मोड़ और एयरपोर्ट जाने के रास्ते में आलोक-सज्जा की जायेगी. शहर के जिन हिस्सों से होकर ज्यादा लोगों की आवाजाही रहेगी वहां सान्टा क्लॉज बड़ा दिन पर लोगों को केक खिलायेंगे. बच्चों में चॉकलेट बांटे जायेंगे.
एसजेडीए के इस कदम का जलपाईगुड़ी नगरपालिका समेत माल नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन साहा और धूपगुड़ी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन राजेश सिंह ने स्वागत किया है. वहीं, बड़ा दिन और नये साल के मौके पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रखने की योजना ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें