नयी दिल्ली : तापमान में लगातार गिरावट से पूर्वोत्तर के राज्यों में घना कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाके घने कोहरे से ढंक जाएंगे. ऐसे ही हालात पंजाब में भी नजर आ सकते हैं.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, विदर्भ, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर लोगों को कंपकपाएगा जिससे इन इलाकों में ठंड बढ़ेगी. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पाला पड़ने की संभावना है.
रविवार को यानी आज हरियाणा के करनाल में तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि गुरुग्राम में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार में 2.7 डिग्री सेल्सियस और रोहतक में 3.8 डिग्री सेल्सियस रविवार को तापमान दर्ज किया गया.
झारखंड का हाल
झारखंड में पुरवइया असर दिखाने लगा है. तेज हवा सीधे हड्डी को छू रही है. हाड़ कंपाने वाली ठंड का असर जनजीवन पर हो रहा है. लोगों को धूप में भी राहत नहीं मिल रही है. तेज हवा के कारण देर रात बहुत सर्द हो जा रहा है. इस कारण रात में पारा नीचे गिर जा रहा है. कांके में पारा नीचे गिर जाने के कारण ओस जम जा रही है. शुक्रवार की रात सर्द होने के कारण शनिवार को कांके का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान बीएयू के कृषि भौतिकी विभाग में लगे तापमापी यंत्र ने रिकॉर्ड किया है. वैसे मौसम विभाग कांके का न्यूनतम तापमान चार डिग्री बता रहा है. वहीं रांची शहरी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं खलारी के मैकलुस्कीगंज का तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. खलारी के इस इलाके में सामान्य से कम तापमान होता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि आनेवाले कुछ दिनों तक तापमान इसी तरह रहेगा. न्यूनतम तापमान रात में गिरेगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा.
बिहार में कड़ाके की ठंड
बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंढ शुरू हो गयी है. पूरे सूबे में अगले दो-तीन दिनों तक ठंड और बढने के आसार है. शनिवार का पटना का तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया. कल पटना का तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश की न्यूनतम तापमान शनिवार को 7.5 डिग्री रहा. हालांकि अभी यहां शीतलहर की स्थिति नहीं है. राजधानी में अगले चार-पांच दिनों तक कुहरे की स्थिति बन सकती है. मौसम वि भाग ने बताया कि कुहरे की स्थिति फिलहाल केवल सुबह र्और रात को रहेगी. हवा की रफ्तार रहेगी और पछुआ हवा 10 से 15 किमी की गति से बहेगी. रविवार को उच्च तापमान में कमी आने की संभावना है. यहां चर्चा कर दें कि ठंढ के कारण स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है.