उपद्रवियों ने वाहन व गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, एक घायल
बोर्ड गठन के दौरान ही दिखी थी तृणमूल के दो गुटों में तकरार
तृणमूल ब्लॉक सभापति ने की शांति बनाये रखने की अपील
अवैध शराब कारोबारियों के बीच हुई मारपीट : विधायक
नागराकाटा : लुकसान ग्राम पंचायत में बोर्ड गठन के बाद बीते रात से चेंगमारी चाय बागान अशांत हो गया है. बताया जा रहा है कि सत्ताधारी दल के दो गुटों के बीच मारपीट की घटनायें हुयी थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. वहीं एक वाहन व घर को उपद्रिवयों के द्वारा क्षतिग्रस्त करने की सूचना है.
इस घटना में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के बाद चाय बागान में पुलिस गश्ती की जा रही है. नागराकाटा थाना सूत्रों के अनुसार अनुसार चाय बागान में अभी कुछ दिनों तक पुलिस का पहरा रहेगा. शुक्रवार को तृणमूल के दो गुटों के बीच टकराव के बाद नागराकाटा पंचायत समिति भवन में लुकसान ग्राम पंचायत का बोर्ड गठन किया गया.
उस बोर्ड गठन में तृणमूल के गुट द्वारा बोर्ड गठन का बहिष्कार करने के बाद दूसरे दल ने बिना कोई चुनाव कराये ही बोर्ड गठन कर लिया. जिसमें प्रधान पद के लिए चेंगमारी चाय बागान से निवार्चित पंचायत सदस्य मनोज मुंडा और उप प्रधान के रुप में घाटिया चाय बागान से निवार्चित पंचायत सदस्य दिपिका प्रधान का चयन किया गया.
नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल सभापति अमरनाथ झा भी चेंगमारी चाय बागान के निवासी हैं. उनका कहना है कि इस घटना में हमारे दल के ही मेरे विराधियों ने किया है. मेरे समर्थकों के ऊपर हमला किया गया है. इस घटना से मैं आहत हूं.
जब बोर्ड गठन हो चुका है. उसके बाद अशांति क्यों? मुझे समझ में नहीं आता. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि शांति बनाए रखें और लुकसान ग्राम पंचायत में विकास कार्य आरम्भ किया जाए. सत्ताधारी पार्टी के विधायक सुकरा मुंडा ने कहा कि जो घटना हुआ है वह कोई गुटबाजी नहीं है. फिर भी कोई अशांति हुआ है तो वह दुर्भाग्यजनक है. चेंगमार चाय बागान में अवैध शराब की बिक्री को लेकर घटनायें हुई है. इस घटना में बोर्ड गठन अथवा राजनीतिक विषय है.
लुकसान ग्राम पंचायत के नवनिवार्चित प्रधान मनोज मुंडा ने कहा कि चाय बागान में जो अवैध रुप से शराब बिक्री करते हैं, उन्हे इससे दूर रहने का सुझाव दिया गया था. इस विषय को समझाने के लिए कुछ लोगों के पास जाते समय धमकी दी गयी. उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस विषय में कोई राजनीतिक बात नहीं है. तोड़फोड़-मारपीट की घटना के विषय में कोई जानकारी नहीं है. चेंगमारी चाय बागान में रात को अशांत होने की सूचना के बाद घटनास्थल पर विशाल पुलिस बल तैनात किया गया है.
रात को ही घटना के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नागराकाटा थाना ओसी सैकत भद्र ने घटना के बाद शनिवार दोपहर और शाम को भारी सुरक्षा बल के साथ दो बार गश्ती लगाया. उन्होंने बताया किसी भी प्रकार अशांति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आगामी तीन-चार दिनों तक वहां पर पुलिस बल तैनात रखने की बात कही.