17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चुटिया ट्रैफिक थानेदार व सरकारी वकील ने जब एक-दूसरे को मारा थप्पड़

रांची : चुटिया थाना के सामने शनिवार को दोपहर 12.30 बजे उस समय हंगामा मच गया, जब चुटिया ट्रैफिक थाना प्रभारी मंजू कुजूर और सरकारी वकील विनोद सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मंजू कुजूर ने विनोद सिंह को थप्पड़ मार दिया. इससे आग बबूला होकर अधिवक्ता […]

रांची : चुटिया थाना के सामने शनिवार को दोपहर 12.30 बजे उस समय हंगामा मच गया, जब चुटिया ट्रैफिक थाना प्रभारी मंजू कुजूर और सरकारी वकील विनोद सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मंजू कुजूर ने विनोद सिंह को थप्पड़ मार दिया. इससे आग बबूला होकर अधिवक्ता ने भी थाना प्रभारी को चांटा जड़ दिया. इसके बाद ट्रैफिक के सिपाही, अधिवक्ता और उसके एक रिश्तेदार पर टूट पड़े.
वकील को पीटते हुए ट्रैफिक पुलिस के सिपाही उसे लेकर चुटिया थाना पहुंचे और हाजत में बंद कर दिया. इस दौरान थानेदार और अधिवक्ता एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे. बाद में खुद को कमजोर पड़ता देख अधिवक्ता ने थानेदार से माफी भी मांगी, लेकिन मंजू कुजूर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की जिद पर अड़ी थीं.
थोड़ी देर बाद अधिवक्ता और उसके रिश्तेदार को हाजत से निकाल कर बाहर बैठाया गया. अधिवक्ता की पत्नी ने भी थानेदार से माफी मांगी, लेकिन थाना प्रभारी मानने को तैयार नहीं थी. ट्रैफिक थाना प्रभारी का कहना था अधिवक्ता हुआ तो क्या हुआ. कोई भी महिला थानेदार के साथ मारपीट करेगा क्या?
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता विनोद सिंह अपनी कार चुटिया थाना के समीप स्थित मोड़ के पास सड़क के किनारे लगाये हुए थे. कार में उनकी पत्नी, दो बच्चों के अलावा एक रिश्तेदार भी था. अधिवक्ता टमाटर लेने के लिए रुके थे.
इस दौरान वहां जाम लगा था. इसी बीच कार के पास एक पुलिसकर्मी पहुंचा और विनोद को कार हटाने या जुर्माना भरने के लिए कहने लगा. लेकिन अधिवक्ता ने टमाटर लेने के बाद ही कार हटाने की बात कही. इसके साथ ही अधिवक्ता ट्रैफिक पुलिस के सिपाही पर 500 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाने लगा.
इसके अलावा महिला के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए सड़क पर हंगामा करने लगा. इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर मंजू कुजूर भी वहां पहुंच गयी. अधिवक्ता थानेदार मंजू कुजूर को अंगुली दिखते हुए कुछ कहने लगा. इस पर मंजू कुजूर ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद अधिवक्ता ने भी थानेदार को चांटा मार दिया. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे पीटते हुए चुटिया थाना ले गये.
दोनों पक्षों की गलती मिली
इधर, मामले की जानकारी जब सीनियर पुलिस अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया. मामले की जांच करने ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार लकड़ा चुटिया थाना पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने मामले में दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे.
जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों के पाया कि दोनों पक्षों की गलती के कारण घटना हुई. कुछ घंटे के बाद शाम को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. अधिवक्ता ने ट्रैफिक थानेदार से भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन देकर माफी मांग ली. जिसके बाद मामले में अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज नहीं करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें