Advertisement
ठंड में जलसंकट : हाउसिंग कॉलोनी में 30 घंटे से जलापूर्ति ठप, पानी खरीद कर खाना बना रहे और पी रहे हैं लोग
भागलपुर : प्रभात खबर टोली ने शुक्रवार को शहर के बरारी हाउसिंग कॉलोनी व मायागंज मोहल्ले में पहुंचकर गहराये जल संकट व आमलोगों की परेशानी का जायजा लिया. हाउसिंग कॉलोनी बरारी में गुरुवार शाम से ही जलमीनार से जलापूर्ति ठप है. कॉलोनी में एमआइजी, एलआइजी, जनता फ्लैट में रह रहे 300 परिवार के लोग पानी […]
भागलपुर : प्रभात खबर टोली ने शुक्रवार को शहर के बरारी हाउसिंग कॉलोनी व मायागंज मोहल्ले में पहुंचकर गहराये जल संकट व आमलोगों की परेशानी का जायजा लिया. हाउसिंग कॉलोनी बरारी में गुरुवार शाम से ही जलमीनार से जलापूर्ति ठप है. कॉलोनी में एमआइजी, एलआइजी, जनता फ्लैट में रह रहे 300 परिवार के लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.
कॉलोनी में चापाकल नहीं रहने से लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा. लोग पानी की बोतल खरीदकर जरूरी कामकाज निपटा रहे हैं. पानी की इतनी किल्लत हो गयी है कि लोग अपने घरों के बर्तन, कपड़े व फर्श की साफ-सफाई भी नहीं कर पा रहे हैं. पानी की खपत कम हो, इस बाबत लोग सूखा भोजन कर रहे हैं. कॉलोनी में रह रहे अशोक चौधरी, चैतन्य प्रकाश, जितेंद्र कुमार, गोलू, आलोक कुमार ने बताया कि पानी की बोतल खरीदकर घर लाना पड़ा.
इसके बाद किचन में खाना बनना शुरू हुआ. दिन भर भारी परेशानी हुई. कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि पानी की व्यवस्था कैसे करें. शुक्रवार की सुबह दस बजे तक भी पानी सप्लाई नहीं हुआ, तब कॉलोनी के लोग जलमीनार पर पहुंचे. वहां पर ऑपरेटर ताला लगाकर फरार था. जब पैन इंडिया के कस्टमर केयर को फोन लगाया गया तब जानकारी मिली कि शनिवार शाम तक जलमीनार का वॉल्व ठीक कर सप्लाई शुरू किया जायेगा. तब तक होने वाली परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बरार थाना के सामने छात्राएं आती हैं पानी पीने
प्रभात खबर टोली ने शुक्रवार को शहर के बरारी हाउसिंग कॉलोनी व मायागंज मोहल्ले में पहुंचकर गहराये जल संकट का लिया जायजा
पानी के लिए हाहाकार शनिवार शाम तक जलमीनार के वॉल्व की गड़बड़ी दूर करने का आश्वासन
चापाकल पर प्यास बुझा रहे स्कूली छात्र
दूसरी ओर, मायागंज मोहल्ले में रह रहे लोगों ने बताया कि पानी सप्लाई बीते दो माह से बहुत कम हो गया है. मोहल्ले के सार्वजनिक नलों में कभी पानी नहीं आता. जबकि पहले सरकारी नलों से दिनभर पानी निकलता था. सुबह से लेकर शाम तक घर में लगे नलों से इतना कम पानी निकल रहा है कि सभी कामकाज पूरे नहीं हो पाते. ठीक से बर्तन भी साफ नहीं कर पा रहे हैं.
मायागंज स्थित मध्य विद्यालय में भी पानी की किल्लत से छात्र और शिक्षक परेशान हैं. कई छात्राएं स्कूल से निकलकर बरारी थाने के सामने लगे चापाकल पर पानी पी रही थी.
स्कूल के शिक्षक शंभुनाथ यादव ने बताया कि नगर निगम का कनेक्शन स्कूल में लगा है. स्कूल खुलने से पहले नल में पानी आना बंद हो जाता है. नल में मोटर भी लगाया गया, जोकि चाेरी हो चुाक है. स्कूल के 477 छात्र-छात्राओं के लिए पानी की व्यवस्था करने में घोर परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement