मुंबई : अभिनेता आदिल हुसैन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले निर्माता और अभिनेताओं के प्रतिनिधिमंडल में महिलाओं की गैरमौजूदगी का कारण पूछने वाली महिला कलाकारों के समूह का समर्थन किया है. मंगलवार को अक्षय कुमार, करण जौहर, अजय देवगन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, रितेश सिधवानी और केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी समेत 18 सदस्यों के एक पैनल ने मनोरंजन उद्योग को नए दौर में ले जाने पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी .
Advertisement
महिलाओं को निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल नहीं करना आम हो गया है : आदिल हुसैन
मुंबई : अभिनेता आदिल हुसैन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले निर्माता और अभिनेताओं के प्रतिनिधिमंडल में महिलाओं की गैरमौजूदगी का कारण पूछने वाली महिला कलाकारों के समूह का समर्थन किया है. मंगलवार को अक्षय कुमार, करण जौहर, अजय देवगन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, रितेश सिधवानी और केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड […]
कार्यकर्ताओं और फिल्म निर्माताओं ने इस पैनल में महिलाओं को शामिल नहीं करने पर बुधवार को सवाल उठाए थे. इसी सिलसिले में आदिल ने ट्विटर पर पैनल की आलोचना करते हुए कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं को शामिल नहीं करना एक आदत बन गई है. इससे पहले अभिनेत्री दिया मिर्जा, संध्या मृदुल समेत कई महिला कलाकारों ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement