चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत परमपंचो की महिला समिति सचिव बसंती सिंह कुंटिया (30) ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है. बसंती राशन डीलर भी थी.
मृतका के पति जॉन ने बताया कि उसकी पत्नी का खूंटपानी प्रखंड के के एक शादी-शुदा व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो माह पूर्व इसकी भनक लगी तो उस व्यक्ति से बातचीत करने से मना किया था और मोबाइल छीन लिया था. मारपीट भी की थी. इसके बाद पत्नी अपने मायके बड़ा चीरू चली गयी थी. जॉन के मुताबिक बातचीत से मना करने पर प्रेमी ने मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी.