7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड : 11वीं में रजिस्ट्रेशन की तिथि 26 तक बढ़ायी गयी

पटना : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 में शामिल होने वाले 11वीं कक्षा (सत्र 2018-20) के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा कर 26 दिसंबर कर दी है. इस तिथि तक विद्यार्थी बगैर विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन फार्म भर सकेंगे. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया है कि छात्रहित में […]

पटना : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 में शामिल होने वाले 11वीं कक्षा (सत्र 2018-20) के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा कर 26 दिसंबर कर दी है. इस तिथि तक विद्यार्थी बगैर विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन फार्म भर सकेंगे. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी.
उन्होंने बताया है कि छात्रहित में को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ायी गयी है. अत: इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधानों की जिम्मेदारी है कि उक्त तिथि तक अपने संस्थान के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकास की असुविधा होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नं. 0612-2232249, 2227587 या 2227588 पर संपर्क कर समस्या का तुरंत समाधान प्राप्त किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इस बार राज्य में पहली बार 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन आरंभ किया गया है. इसके लिए बोर्ड की ओर से पूर्व में 6 से 20 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गयी थी.
नौवीं के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 24 तक
दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा-2020 में शामिल होनेवाले नौवीं कक्षा (सत्र 2019-2020) के विद्यार्थी 24 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन फार्म भर सकेंगे है. नौवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ रहे तथा स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का उनके विद्यालय प्रधान द्वारा बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर उक्त तिथि तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा कराया जा सकता है. वहीं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जो मैट्रिक परीक्षा-2019 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गये हों, वे भी इस अवधि के दौरान विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें