Advertisement
दानापुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
दानापुर : अनुमंडल प्रशासन व छावनी पर्षद ने संयुक्त रूप से तीसरे दिन बुधवार को बीबीगंज मोड़ व गांधी मैदान जाने वाले मुख्य मार्ग को थाना मोड़ तक अतिक्रमण मुक्त कराया. साथ ही लोगों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी. इसके अलावा पीपा पुल जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण हटाया गया. वहीं, […]
दानापुर : अनुमंडल प्रशासन व छावनी पर्षद ने संयुक्त रूप से तीसरे दिन बुधवार को बीबीगंज मोड़ व गांधी मैदान जाने वाले मुख्य मार्ग को थाना मोड़ तक अतिक्रमण मुक्त कराया. साथ ही लोगों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी. इसके अलावा पीपा पुल जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण हटाया गया. वहीं, जेसीबी मशीन से सड़क किनारे बनाये गये चबूतरे और झोंपड़ियों को भी तोड़ा गया.
फुलवारीशरीफ. पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग की भूमि पर वर्षों से किये अतिक्रमण को हटाने का कार्य बुधवार को जारी रखा.
लोगों का कहना था कि कई लोगों की चहरदीवारी बच गयी है. तब प्रशासन ने पुनः नापी करायी. इसके बाद कोर्ट में याचिका दायर करने वाले हृदय नारायण राय के मकान की चहारदीवारी भी तोड़ी गयी. इसके अलावा दो तल्ला मकान के पीछे के भाग को तोड़ा गया. रोको अतिक्रमण हटाया गया है. जो शांतिपूर्वक चला.गुरुवार को भी चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement