22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : सोनी अलंकार में लूट का सुराग नहीं, स्वर्णकार संघ ने लूट के विरोध में दुकानें बंद रखीं

हजारीबाग : सोनी अलंकार ज्वेलर्स में लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी दूसरे दिन भी नहीं हुई. 24 घंटे के बाद भी घटना का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. अब तक पुलिस का हाथ खाली है. वहीं दूसरी ओर घटना के विरोध में बुधवार को हजारीबाग के स्वर्णकारों ने अपनी दुकानें […]

हजारीबाग : सोनी अलंकार ज्वेलर्स में लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी दूसरे दिन भी नहीं हुई. 24 घंटे के बाद भी घटना का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. अब तक पुलिस का हाथ खाली है.
वहीं दूसरी ओर घटना के विरोध में बुधवार को हजारीबाग के स्वर्णकारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. स्वर्णकार संघ ने आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
प्राथमिकी दर्ज : दीपूगढ़ा चौक पर स्थित सोनी अलंकार ज्वेलर्स में डकैती मामले को लेकर कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ज्वेलर्स जीतेंद्र सोनी ने कोर्रा थाना कांड संख्या 159-18 भादवि की धारा 392 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसके अनुसार दुकान से सभी सोने के जेवरात समेत अन्य जेवरात को चार अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट लिया. चारों आरोपियों के पास पिस्टल था. पिस्टल का भय दिखा कर घटना को अंजाम दिया.
स्वर्णकार संघ ने घटना पर जताया विरोध : स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष नागेंद्र लाल ने पुलिस प्रशासन से एक सप्ताह के अंदर सोनी अलंकर ज्वेलर्स ने घटना को अंजाम देनेवालों को गिरफ्तार करने, लूटे गये आभूषण व नकद को बरामद करने, नगर के सभी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तथा रात्रि पुलिस गश्ती को सख्त करने की मांग की.
संघ ने यह भी बताया कि नगर और आसपास के क्षेत्रों में चोरी, सेंधमारी और लूट की घटनाएं हो रही है. इन जगहों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सख्त करे. इस संबंध में संघ ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआइजी, डीसी व एसडीओ को भी मांग की प्रतिलिपि दी है.
छापामारी दल गठित
ज्वेलरी दुकान में डकैती मामले के उद्भेदन को लेकर एसपी मयूर पटेल ने तीन टीम गठित किया है. टीम के सभी सदस्य हजारीबाग के अलावे अन्य जिले में छापामारी कर रहे हैं. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ मंगल सिंह जामूदा कर रहे हैं. टीम में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज सिंह, लोहसिंघना थाना प्रभारी अशोक कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें