11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सैदपुर नाले में मिला बच्चे का शव

नाले में गिरा या किसी ने गिराया, पुलिस कर रही है जांच पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र की पल्लवी कॉलोनी मुसहरी में तीन दिनों से लापता डेढ़ वर्षीय बच्चे सन्नी उर्फ रवि का शव सैदपुर नाले से बुधवार की दोपहर बरामद किया गया है. झोंपड़ी से कुछ ही दूरी पर स्थित नाले में […]

नाले में गिरा या किसी ने गिराया, पुलिस कर रही है जांच
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र की पल्लवी कॉलोनी मुसहरी में तीन दिनों से लापता डेढ़ वर्षीय बच्चे सन्नी उर्फ रवि का शव सैदपुर नाले से बुधवार की दोपहर बरामद किया गया है.
झोंपड़ी से कुछ ही दूरी पर स्थित नाले में शव को देख मुहल्ले में सनसनी फैल गयी. सूूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आलमगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. बच्चा नाले में गिरा या गिराया गया. पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है. आलमगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. पुलिस घटना से जुडे तथ्यों पर जांच -पड़ताल कर रही है.
दो बहनों का इकलौता भाई था: मृतक बालक के पिता मनोज मांझी ने बताया कि 16 दिसंबर की रात झोंपड़ी में वह पत्नी, इकलौते बेटा सन्नी व दो बेटियों के साथ सो रहा था.
झोंपड़ी में दरवाजा नहीं है,लेकिन पर्दा लगा है. सन्नी दो बहनों का इकलौता भाई था. अगली सुबह 17 दिसंबर को परिवार के लोग उठे तो देखा कि सन्नी बिछावन पर नहीं है. परिजनों ने सोचा कि झोंपड़ी से बाहर आकर कहीं आसपास में खेल रहा होगा.
परिवार के लोग लापता सन्नी की तलाश में मुसहरी मुहल्ले के साथ आसपास के क्षेत्रों में की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मां गंजिया देवी ने आलमगंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने भी दर्ज शिकायत में अपने स्तर से जांच की, लेकिन पता नहीं चल सका.
इसी बीच इसी बीच बुधवार की दोपहर रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर सैदपुर नाले में बच्चे के शव पड़ी. शव की पहचान सन्नी के रूप में होते ही बस्ती में कोहराम मच गया. बच्चे का शरीर पूरी तरह से पानी में फूला हुआ था. परिजन स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से शव को नाले से बाहर निकाल कर झोंपड़ी में ले आये. हालांकि, बाद में पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस ने जब पिता मनोज मांझी से किसी अदावत की बात पूछी, तो उसने साफ तौर पर किसी से अदावत की बात से इनकार किया.. पुलिस ने संभावना जतायी है कि खेलने के क्रम में बच्चा में नाले में गिरा होगा या किसी ने गिरा दिया है. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें