12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने रांची जिले के प्लस टू स्कूलों में जिन पांच विषयों को पढ़ाने के लिए 32 शिक्षकों को भेजा, उनमें उसके विद्यार्थी ही नहीं

सुनील कुमार झा रांची : झारखंड के प्लस टू स्कूलों के खराब रिजल्ट का कारण अब तक शिक्षकों की कमी बतायी जाती रही है. अब परिस्थितियां विपरीत हैं. शिक्षक हैं, तो विद्यार्थी नहीं. पूरे राज्य में नवनियुक्त 1235 शिक्षकों की विषयवार नियुक्तियां की गयीं. कई ऐसे विद्यालय भी हैं, जिसमें उस विषय में एक भी […]

सुनील कुमार झा
रांची : झारखंड के प्लस टू स्कूलों के खराब रिजल्ट का कारण अब तक शिक्षकों की कमी बतायी जाती रही है. अब परिस्थितियां विपरीत हैं. शिक्षक हैं, तो विद्यार्थी नहीं. पूरे राज्य में नवनियुक्त 1235 शिक्षकों की विषयवार नियुक्तियां की गयीं. कई ऐसे विद्यालय भी हैं, जिसमें उस विषय में एक भी विद्यार्थी नहीं है. रांची जिले में भी 117 शिक्षकों की प्रतिनियुक्त हुई है.
इनमें पांच विषयों के 32 शिक्षक जिस स्कूल में भेजे गये, वहां एक भी विद्यार्थी उस विषय का नहीं है. सबसे खराब स्थिति, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विषयों की है. वर्ष 2016 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 280 प्लस टू स्कूलों के 11 विषयों के लिए 3080 पदों के लिए नियुक्ति परीक्षा ली गयी थी. इनमें से 1235 अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल हुए.
परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद नवनियुक्त शिक्षकों का नाम जिलाें को भेजा गया. अब जिला में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए वैसे विद्यालय ही नहीं मिल रहे, जिसमें संबंधित विषयों के शिक्षकों को पढ़ाने के लिए विद्यार्थी हो.
कॉमर्स व साइंस की स्थिति खराब
राज्य में सबसे खराब स्थिति, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विषयों की है. राज्य के पचास फीसदी प्लस टू स्कूलों में साइंस में विद्यार्थी नामांकन नहीं लेते. कॉमर्स में पढ़नेवाले विद्यार्थियों की संख्या भी कमी आयी है. राज्य में कॉमर्स संकाय में 80 फीसदी तक सीटें रिक्त रह जाती हैं. इसके बाद भी इन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या व पठन-पाठन का आकलन किये बिना ही शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी.
बिना विद्यार्थियों की संख्या का सर्वे किये खुल गये स्कूल
राज्य में कुल 510 प्लस टू स्कूल है. राज्य गठन के समय झारखंड में कुल 59 प्लस टू स्कूल थे. इसके बाद 171 हाइस्कूलों को प्लस टू में अपग्रेड किया गया. वर्ष 2016 में 280 हाइस्कूल को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड किया गया. राज्य में और प्लस टू विद्यालय खोलने की योजना है. 280 प्लस टू स्कूल खोले जाने के पूर्व विद्यार्थियों की संख्या का सर्वे ठीक तरीके से नहीं किये जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है.
मैट्रिक में नहीं बढ़ रहे विद्यार्थी, सरकार खोल रही प्लस टू स्कूल
प्लस टू स्कूलों में मैट्रिक पास विद्यार्थी नामांकन लेते हैं. विगत पांच वर्षों में मैट्रिक पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई. ऐसे में प्लस टू स्कूलों में सीट रिक्त रहना तय है.
विद्यालय में पदस्थापित नवनियुक्त शिक्षकों व विद्यार्थियों की स्थिति
नाम विद्यालय विषय विद्यार्थी
जयश्री बेबी हंसराज बधवा प्लस टू उवि नामकुम वाणिज्य 00
सोनाली दीप्ति डॉ राम मनोहर लोहिया प्लस टू उवि उमेडंडा जीवविज्ञान 00
सत्यनारायण उरांव प्रोजेक्ट प्लस टू उवि टांगर बसली मांडर भूगोल 00
प्रियंका निलिमा खेस एसएस प्लस टू उवि काकरिया लापुंग अर्थशास्त्र 00
स्वेता प्रदीता तिग्गा भवानी शंकर प्लस टू उवि गिंजोठाकुरगांव अर्थशास्त्र 00
पारंगत खलखो प्रोजेक्ट प्लस टू उवि डुगडुिगया मैदान बयासी चान्हो संस्कृत 00
समीर कुमार नंद एसएस प्लस टू उवि काकरिया लापुंग भूगोल 00
विद्यालय में पदस्थापित नवनियुक्त शिक्षकों व विद्यार्थियों की स्थिति
नाम विद्यालय विषय विद्यार्थी
भावना कुमारी प्रोजेक्ट उवि सदमा ओरमांझी वाणिज्य 00
शैली सिन्हा कस्तूरबा प्लस टू उवि खरसीदगा नामकुम वाणिज्य 00
पच्चु मुंडा प्रोजेक्ट प्लस टू उवि ओपा चान्हो भूगोल 00
समीर मिंज किसान प्लस टू उवि पतराहातू अर्थशास्त्र 00
पारंगत खलखो प्रोजेक्ट प्लस टू उवि डुगडुिगया मैदान बयासी चान्हो संस्कृत 00
पिंकी उरांव प्रोजेक्ट उवि टांगर चान्हो जीवविज्ञान 00
भूमिका लकड़ा राजकीयकृत प्लस टू उवि पिस्का नगड़ी वाणिज्य 00
जाकिर हुसैन प्रोजेक्ट प्लस टू उवि डुगडुिगया मैदान बेयासी चान्हो वाणिज्य 00
महादेव उरांव भवानी शंकर प्लस टू उवि गिंजोठाकुर गांव वाणिज्य 00
ओम कुमार डॉ राम मनोहर लोहिया प्लस टू उवि उमेडंडा वाणिज्य 00
मो.असफाक आलम राजकीयकृत प्लस टू उवि लापुंग वाणिज्य 00
भास्कर राजकीयकृत प्लस टू उवि लान्दुपडीह सोनाहातु वाणिज्य 00
विद्युत राहा राजकीयकृत प्लस टू उवि तमाड़ वाणिज्य 00
प्रभु प्रधान उत्क्रमित प्लस टू उवि टेरो बेड़ो वाणिज्य 00
आशादीप एक्का जयपाल सिंह प्लस टू उवि तैमारा वाणिज्य 00
अर्चना कुमारी राजकीयकृत प्लस टू उवि पिस्का नगड़ी जीवविज्ञान 00
सीमा रानी गुप्ता प्रोजेक्ट प्लस टू उवि सदमा ओरमांझी जीवविज्ञान 00
अरुण रोशनी कुल्लू उत्क्रमित प्लस टू उवि टेरो बेड़ो जीवविज्ञान 00
पूजा कुमारी उत्क्रमित प्लस टू उवि उचरी मांडर जीवविज्ञान 00
मनीषा माजी राजकीयकृत शंकरी प्लस टू उवि इटकी जीवविज्ञान 00
प्रीति बसुंधरा एसएस प्लस टू उवि काकरिया लापुंग जीवविज्ञान 00
संजय कुमार महतो राजकीयकृत प्लस टू उवि लापुंग जीवविज्ञान 00
निहारिका कुमारी उत्क्रमित प्लस टू उवि पारसी तमाड़ जीवविज्ञान 00
रीता कुमारी जयपाल सिंह प्लस टू उवि तैमारा बुंडू जीवविज्ञान 00
लतिका मिश्रा कस्तूरबा प्लस टू उवि खरसीदाग नामकुम जीवविज्ञान 00
हेमलता कुमारी हंसराज बधवा प्लस टू उवि नामकुम जीवविज्ञान 00
सत्यनारायण उरांव प्रोजेक्ट प्लस टू उवि टांगर बसली मांडर भूगोल 00
समीर कुमार नंद एसएस प्लस टू उवि काकरिया लापुंग भूगोल 00
पच्चु मुंडा प्रोजेक्ट प्लस टू उवि ओपा चान्हो भूगोल 00
प्रियंका निलिमा खेस एसएस प्लस टू उवि काकरिया लापुंग अर्थशास्त्र 00
स्वेता प्रदीता तिग्गा भवानी शंकर प्लस टू उवि गिंजोठाकुरगांव अर्थशास्त्र 00
समीर मिंज किसान प्लस टू उवि पतराहातू अर्थशास्त्र 00
राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में सफल अभ्यर्थियों का नाम जिलों को भेज दिया गया है. जिला स्तर पर स्कूल का आवंटन किया गया है. किसी विद्यालय में अगर किसी विषय के विद्यार्थी नहीं हैं तो जिला इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को दें, शिक्षकों को आवश्यकता अनुरूप दूसरे विद्यालयों में भेजा जायेगा.
एपी सिंह, प्रधान सचिव, स्कूली शिक्षा
एवं साक्षरता विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें