12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : टीवी चोरी का आरोप लगा युवक को बंधक बना पीटा, किडनी निकालने की दी धमकी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के पुरानी जीरोमाइल सहवाजपुर में चोरी के आरोप में युवक को बंधक बना कर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. सूचना पर बचाने पहुंची उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी. विरोध करने पर 50 हजार रुपये जमा करने पर पति को छोड़ने की बात कही और […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के पुरानी जीरोमाइल सहवाजपुर में चोरी के आरोप में युवक को बंधक बना कर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. सूचना पर बचाने पहुंची उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी. विरोध करने पर 50 हजार रुपये जमा करने पर पति को छोड़ने की बात कही और रुपये नहीं देने पर किडनी निकालने की धमकी दी.
महिला रुपये इंतजाम कर करने की बात कह किसी तरह अस्पताल से बाहर आयी. गांव पहुंच कर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष से गुहार लगायी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मौके से युवक को बंधक मुक्त कराया और उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया.
रामलाल को बुला कर ले गया था अस्पताल संचालक
बताया गया कि विजयछपरा गांव के रामलाल सहनी मंगलवार की रात भोज खाने पुरानी जीरोमाइल गया था. इसी दौरान बगल का निजी अस्पताल संचालक उसे बुलाकर अस्पताल में ले गया.
उस पर टीवी चोरी करने का आरोप लगा कर मारपीट की. उसे बचाने गयी उसकी पत्नी से 50 हजार रुपये जमा करने पर छोड़ने की बात की. रुपये नहीं देने पर किडनी निकालने की धमकी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चार युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.
भगवानपुर की बिजली 11 से 4 बजे तक रहेगी बंद
मुजफ्फरपुर. गुरुवार को भी 11 केवी भगवानपुर फीडर से जुड़े प्रभात तारा, श्रमजीवी नगर, भवानी नगर, पताही रूप पताही हरि, लक्ष्मी नगर, सहजानंद नगर, यादव नगर आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी.
जेई भगवानपुर ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर बिजली बंद की जा रही है. गुरुवार को काम समाप्त हो जायेगा, इसके बाद उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें