21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : एटीएम में महिलाओं को बनाते थे टार्गेट, बिहार से दो गिरफ्तार

बालीगंज व अम्हर्स्ट इलाके के एटीएम में दिया था वारदात को अंजाम नॉर्थ इस्ट की एक महिला ने लालबाजार में दर्ज करायी थी शिकायत एटीएम में कैद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहार के फतेहपुर से दो गिरफ्तार कोलकाता : शहर के एटीएम में उम्रजराज महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनके एटीएम कार्ड की जानकारी […]

  • बालीगंज व अम्हर्स्ट इलाके के एटीएम में दिया था वारदात को अंजाम
  • नॉर्थ इस्ट की एक महिला ने लालबाजार में दर्ज करायी थी शिकायत
  • एटीएम में कैद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहार के फतेहपुर से दो गिरफ्तार
कोलकाता : शहर के एटीएम में उम्रजराज महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनके एटीएम कार्ड की जानकारी कॉपी कर अकाउंट से रुपये निकालनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुरेंद्र कुमार और सुल्तान खान हैं. दोनों को बिहार के गया के निकट फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से एक स्कीमिंग मशीन पुलिस ने जब्त की है. अदालत में पेश करने पर इन्हें 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि नॉर्थ इस्ट के मणिपुर की रहनेवाली महिला थांकुई ने लालबाजार आकर इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में उसने बताया कि बालीगंज इलाके में एक एटीएम में वह रुपये निकालने गयी थी. रुपये निकालने में मदद करने के लिए एक युवक आगे आया और उसके हाथों से एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने में उसकी मदद की.
पीड़िता ने बताया कि रुपये निकालकर जैसे ही वह एटीएम के बाहर निकली. अचानक उसके अकाउंट से ऑनलाइन एक लाख रुपये से ज्यादा निकाल लिये जाने का मैसेज आया. तब उसे पता चला कि एटीएम में ही युवक ने उसका कार्ड बदल लिया है.
इस जानकारी के बाद बालीगंज थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज की और एटीएम में कैद सीसीटीवी फुटेज के सहारे युवक की शिनाख्त की. इसके बाद काफी खोजबीन कर गया व कोडरमा के बीच फतेहपुर से गिरोह के दो सदस्य सुरेंद्र कुमार और सुल्तान खान को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों ने प्राथमिक पूछताछ में बालीगंज व अम्हर्स्ट स्ट्रीट में एटीएम में कारगुजारी करने के आरोप को स्वीकार किया है. दोनों ने बताया कि शहर में कुछ महीनों पहले रोमानियाई गैंग द्वारा एटीएम में कारगुजारी करने की खबर सुनकर उन्होंने भी एक गैंग तैयार की थी.
वह कोलकाता के विभिन्न इलाकों में जाकर उम्रदराज व एटीएम की जानकारी वाले लोगों को शिकार बनाते थे. दोनों से पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें