11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : कोलकाता रैली : भारत बंद पर सीपीआइ की सिदुली कोलियरी क्लब में सभा

आसनसोल : 26 दिसंबर को कोलकाता में भाकपा की प्रस्तावित महारैली और आठ व नौ जनवरी को भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति को लेकर भाकपा कोल बेल्ट स्थानीय कमेटी ने बुधवार को सिदुली कोलियरी क्लब में सभा आयोजित की. अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य रघुवंश सिंह ने की. स्थानीय कमेटी के सचिव सह जिला […]

आसनसोल : 26 दिसंबर को कोलकाता में भाकपा की प्रस्तावित महारैली और आठ व नौ जनवरी को भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति को लेकर भाकपा कोल बेल्ट स्थानीय कमेटी ने बुधवार को सिदुली कोलियरी क्लब में सभा आयोजित की. अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य रघुवंश सिंह ने की.
स्थानीय कमेटी के सचिव सह जिला सचिव मंडली के सदस्य प्रभात राय, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव तापस सिन्हा, जिला सचिव राजू राम, स्थानीय कमेटी के सचिव अनिल पासवान, भाकपा जिला कमेटी सदस्य कविता राय, गुरुदास चक्रबर्ती, कल्याण बनर्जी, ओमप्रकाश तिवारी आदि उपस्थित थे .
स्थानीय कमेटी के सचिव श्री राय ने बताया कि केंद्र सरकार की श्रमिक और जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है. देश में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित नित जरूरत की सामानों की कीमत आसमान छू रही है.
ऐसे में इस सरकार के खिलाफ आंदोलन ही एक मात्र विकल्प है . जिसे लेकर देश के 172 श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से आठ और नौ जनवरी को दो दिवसीय भारत बंद का ऐलान किया है. अपने हितों की रक्षा के लिए सभी को मिलकर इस आंदोलन को सफल बनाना होगा.
उन्होंने कहा कि राज्य में आतंक का माहौल है. राज्य सरकार के खिलाफ मुंह खोलने से भयानक अंजाम भुगतना होता है . यहां तुगलगी शासन चल रहा है. राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर 26 दिसंबर को कोलकाता में भाकपा की महारैली को सफल बनाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें