पटना : मुजफ्फरपुर के पूर्व महापौर समीर कुमार की हत्या के सिलसिले में शूटर गोविंद को छह दिनों के पुलिस रिमांड भेजा दिया है. पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शूटर गोविंद को पटना एसटीएफ ने पटना एयपोर्ट (जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) से गिरफ्तार किया था. पुलिस शूटर को गिरफ्तार कर पूछताछ की. वहीं बुधवार को गोविंद को पुलिस ने कोर्ट में पेश की. जिसके बाद कोर्ट ने गोविंद को छह दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. इसी शार्प शूटर ने कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर को एके-47 से भून दिया था. बताया जा रहा है कि गोविंद पटना से बाहर भागने की फिराक में था. तभी एसटीएफ को इसकी खबर मिल गयी और उसे पकड़ लिया गया. गोविंद की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें मुचकुंद का नाम का शूटर मारा गया था. पुलिस सूत्रों कि मानें तो मुठभेड़ वाले दिन मुचकुंद और उज्ज्वल मुजफ्फरपुर गये हुए थे. दोनों एके-47 लेकर पटना लौट रहे थे. यह एके-47 वहीं था जिससे 23 सितंबर 2018 को मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के लिए शूटरों ने इस्तेमाल किया था.
गौरतलब हो कि बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना अंतर्गत अग्निशमन कार्यालय के समीप 23 सितंबर 2018 की शाम आधुनिक स्वचालित हथियारों से लैस अज्ञात अपराधियों ने पूर्व महापौर समीर कुमार और उनके वाहन चालक पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. जिसमें समीर कुमार (50) और उनके चालक रोहित कुमार (40) की मौत हो गयी थी. वारदात स्थल से पुलिस ने करीब 17 खोखा बरामद किया था.