कानपुर में पकड़े गये गिरोह के स्कॉलर ने किया खुलासा
पटना : पूरे देश में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में सेटिंग के गोरखधंधा का तार एक बार फिर से पटना से जुड़ गया है. पटना में बैठा सरगना स्कॉलर के माध्यम से परीक्षा में पास कराने को हर तरह से जुगत लगा रहा है.
कानपुर में अनजिप टेक्नोलॉजी स्थित परीक्षा केंद्र पर एसटीएफ ने दो स्कॉलर मधुबनी निवासी दुर्गेश कुमार व औरंगाबाद निवासी नीतीश कुमार को पकड़ लिया और एक वास्तविक परीक्षार्थी राजेश कुमार भरतिया को भी गिरफ्तार किया. इन तीनों से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि पटना के मुसल्लहपुर हाट के रहने वाले रंजीत यादव व गुड्डु यादव गिरोह के सरगना हैं. उनके ही माध्यम से वे लोग बिहार से कानपुर गये थे और उन्हें परीक्षा देनी थी. इसके लिए उन्हें 50 हजार रुपये दिये जाते. पटना के सरगना के नामों का खुलासा होने के बाद अब एसटीएफ की टीम के पटना आने की संभावना बन गयी है.
इसके पूर्व भी यूपी में परीक्षाओं में सेटिंग करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को जेल भेजा गया था और उस समय भी रंजीत यादव का नाम सामने आया था. रंजीत व गुड्डु का गिरोह विभिन्न परीक्षाओं में सेटिंग करता है. पटना में भी ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान पाटलिपुत्र के पीएम एंड मॉल स्थित परीक्षा केंद्र पर कई स्कॉलर को पुलिस ने पकड़ा था. पकड़े गये स्कॉलर मुसल्लहपुर इलाके में ही रहते थे और इन लोगों से भी पूछताछ में यह बात सामने आयी कि ये लोग मुसल्लहपुर के रंजीत व गुड्डु यादव के कहने पर स्कॉलर का काम कर रहे थे. इसके लिए उन लोगों ने दो लाख रुपये देने का वादा किया था. जिसमें से 20 हजार पहले ही मिल गये थे व काम होने के बाद बाकी पैसे देने थे. पाटलिपुत्र पुलिस भी गिरोह के इन दोनों सरगनाओं को पकड़ने का प्रयास कर रही है.