हजारीबाग : पारा शिक्षकों का आंदोलन मंगलवार 24वें दिन भी जारी रहा. डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम में पारा शिक्षक सांसद जयंत सिन्हन्तथा विधायक मनीष जायसवाल के आवास पर जमे हुए हैं. कड़ाके की ठंड में भी काफी संख्या में पारा शिक्षक आंदोलित हैं.
जेल से निकलने के बाद पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दूबे मंगलवार को आंदेालित पारा शिक्षकों के पास पहुंचे. सभी पारा शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांगे जायज है. सरकार पारा शिक्षकों को जब तक स्थायी नहीं करती है. तब तक पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा.
जिला अध्यक्ष चंदन मेहता ने कहा कि 24 से 27 दिसंबर तक लगातार तीन दिनों तक प्रदेश भर में सभी विधायक आवास के सामने पारा शिक्षकों ने भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है. कहा कि पारा शिक्षक सरकार की किसी धमकी से नहीं डरने व झुकने वाले हैं.
अपनी मांग पूरा होने तक पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर रामगढ़ जिला अध्यक्ष अली रजा खान, राज्य सदस्य नइम अंसारी
सहित हजारीबाग के जिला सचिव शंकर प्रसाद, प्रवक्ता प्रमोद मेहता, देवनारायण प्रसाद, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, संजय पांडेय, जीतेंद्र कुमार, मनीष ठाकुर, मोबारक हुसैन सभी मौजूद थे.