Advertisement
सिमडेगा : महागठबंधन पर असर नहीं: हेमंत सोरेन
रांची/सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर कोलेबिरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोलेबिरा उपचुनाव से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. महागठबंधन में कोई दरार नहीं है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के उद्देश्य से ही इस प्रकार का निर्णय लिया गया है. तीन राज्यों में लोगों ने भाजपा […]
रांची/सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर कोलेबिरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोलेबिरा उपचुनाव से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. महागठबंधन में कोई दरार नहीं है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के उद्देश्य से ही इस प्रकार का निर्णय लिया गया है.
तीन राज्यों में लोगों ने भाजपा का नकार दिया है. धीरे-धीरे देश का प्रत्येक राज्य भाजपा मुक्त हो जायेगा. श्री सोरेन कहा कि हमारी लड़ाई कांग्रेस से नहीं, हमारी लड़ाई भाजपा से है. उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इज्जत व आबरू बचाना मुश्किल हो गया है. आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं.
पूरे राज्य में समस्याएं ही समस्याएं हैं. ये पूछे जाने पर कि यदि महा गठबंधन जीतता है, तो कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इस पर उन्होंने कहा कि क्षमता के आधार पर ताज पहनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी की जीत सुनिश्चित है. झापा प्रत्याशी मेनन एक्का ईमानदार महिला हैं. क्षेत्र में इनकी पहचान है. क्षेत्र में झारखंड पार्टी का ही बोलबाला है. इस मौके पर मुख्य रूप से झापा प्रत्याशी मेनन एक्का, झापा केंद्रीय महासचिव अशोक भगत, जिलाध्यक्ष मतियस बागे सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement