17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : पारा गिरा, बढ़ी ठंड, घर में सिमटे लोग

भागलपुर : मौसम का मिजाज बदलते ही सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश ने किसानों के मुरझा चुके चेहरे को फिर से रंगत बख्श दी है. पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर समेत आसपास के इलाके में हुई बारिश, रबी की फसलों के लिए सोना बनके बरसी है. कृषि विज्ञानियों के अनुसार पिछले दो दिनों […]

भागलपुर : मौसम का मिजाज बदलते ही सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश ने किसानों के मुरझा चुके चेहरे को फिर से रंगत बख्श दी है. पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर समेत आसपास के इलाके में हुई बारिश, रबी की फसलों के लिए सोना बनके बरसी है. कृषि विज्ञानियों के अनुसार पिछले दो दिनों में हुई बारिश से गेहूं, दलहन और तिलहन समेत रबी की अन्य फसलों को फायदा मिलेगा.
हालांकि, फूल आ चुके सरसों की फसल को इस बारिश से कुछ हद तक नुकसान झेलना पड़ेगा. पिछले दिनों ही धान की पैदावार खराब होने के बाद जिले के 9 प्रखंडों को प्रशासन ने सर्वे के बाद सुखाड़ग्रस्त घोषित किया था.
सूख चुके खेतों में लौटी नमी: सहायक कृषि पदाधिकारी (रसायन) दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश रबी की फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
23 तक आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान, 25 दिसंबर सबसे ठंडा दिन : मौसम विशेषज्ञों के अनुसार भागलपुर समेत आसपास के इलाके में 23 दिसंबर तक बादल छाये रहने का अनुमान है. इस दौरान हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है.
अनुमान है कि 25 दिसंबर साल का सबसे ठंडा दिन होगा. इस दिन न्यूनतम पारा लुढ़क कर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 7.5 डिग्री रहा.
बीपी और हार्ट के रोगी रहें सावधान, नियमित लें दवा: अचानक बदले मौसम में हॉर्ट और बीपी के रोगियों को एहतियात बरतने जरूरत है. ऐसे लोग रोजाना दवा का सेवन करें. धूप निकलने के बाद ही अपने कमरे से बाहर निकलें.
मायागंज अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार झा ने बताया कि ठंड में बीपी के रोगियों का बीपी सुबह के समय बढ़ जाता है, ऐसे में सावधानी जरूरी है. सांस फूलने की बीमारी बदलते मौसम में शुरू हो जाती है. इस तरह की समस्या पर तुरंत ईसीजी कराना चाहिए. बच्चों का रखें खास ख्याल.
कार्मेल स्कूल की कक्षा 8.30 बजे से
भागलपुर . मौसम में आये परिवर्तन को देखते हुए कार्मेल स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के संचालन के समय में फेरबदल किया है. स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 8.30 बजे से शुरू होगी. वहीं कक्षा का संचालन 2.45 तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें