देवरी : इ-पोस मशीन में अंगूठा के निशान मैच नहीं हो पाने के कारण दो माह से खाद्यान्न से वंचित चेतनी देवी को मंगलवार की सुबह में खाद्यान्न उपलब्ध करवा दिया गया.
देवरी के बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के आदेश के बाद मंगलवार की सुबह में अंत्योदय कार्डधारी चेतनी देवी को चीनी व चावल उपलब्ध कराया गया. बता दें कि परसाटांड़ पंचायत के पतालडीह गांव के अत्यंत गरीब लाभुक चेतनी देवी को दो माह का खाद्यान्न नहीं मिल पाया था.
इससे चेतनी व उसके पति बंधु पंडित के समक्ष भूखे रहने की नौबत आ गयी थी. इस खबर को प्रभात खबर ने मंगलवार 18 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से ‘दो माह से नहीं मिला अनाज परिवार दाने को मोहताज’ शीर्षक से प्रकाशित किया था.
देवरी के बीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पतालडीह के पीडीएस दुकानदार को लाभुक का अंगूठा के मिलान नहीं होने पर भी उक्त लाभुक को अविलंब खाद्यान्न उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.