14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार और इंसाफ के लिए ससुराल में धरने पर बैठी बहू, ससुराल वालों पर लगाया तीन करोड़ रुपये मांगने का आरोप

गया : जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक बहू अपनी मासूम बच्ची को लेकर ससुराल के द्वार पर मंगलवार को बैठ गयी. उन्होंने बताया कि ससुरालवाले तीन करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ससुरालवालों पर […]

गया : जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक बहू अपनी मासूम बच्ची को लेकर ससुराल के द्वार पर मंगलवार को बैठ गयी. उन्होंने बताया कि ससुरालवाले तीन करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ससुरालवालों पर कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज बहू मंगलवार को ससुराल के दरवाजे पर इंसाफ की मांग करते हुए बैठ गयी.

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएन झा रोड स्थित बैजू प्रसाद गुप्ता की बहू नेहा गुप्ता अपने अधिकार और इंसाफ की मांग को लेकर अपनी ससुराल के दरवाजे पर धरने पर बैठी हैं. उनके साथ एक साल की बच्ची के साथ उनके मां-पिताजी भी हैं. नेहा गुप्ता ने कहा जब तक उन्हें इंसाफ और अधिकार नहीं मिलेगा, वह यहां से नहीं उठेगी. जरूरत पड़ी, तो ससुराल के सामने आत्मदाह भी करूंगी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नेहा गुप्ता के परिवार को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, वह मानने को तैयार नहीं हैं. मंगलवार की सुबह से ही बैजू प्रसाद गुप्ता के घर पर हंगामा जारी है. वहीं, कोतवाली थाने के विशेश्वर प्रसाद का कहना है कि हर हाल में नेहा गुप्ता को न्याय दिलाया जायेगा. जरूरत पड़ी तो बल प्रयोग कर बैजू प्रसाद और उनके परिवार को गिरफ्तार किया जा सकता है. मालूम हो कि नेहा गुप्ता ने गया के कोतवाली थाने में अपने पति गौरव गुप्ता, ससुर, ननदोई पटना के एसपी मनोज गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा चुकी हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें