21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला डीसी ने बैंकों को दी चेतावनी, कहा, सिर्फ स्वार्थ के लिए काम न करें

।। जगरनाथ ।। गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने डीएलसीसी की बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों व निजी उद्यमियों को उद्यम खड़ा करने के लिए बैंक द्वारा स्वीकृति देने में आनाकानी करने और रूचि नहीं लेने के मामले में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को फटकार लगायी. उपायुक्त ने चेतावनी देते हुए […]

।। जगरनाथ ।।

गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने डीएलसीसी की बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों व निजी उद्यमियों को उद्यम खड़ा करने के लिए बैंक द्वारा स्वीकृति देने में आनाकानी करने और रूचि नहीं लेने के मामले में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को फटकार लगायी.
उपायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम नहीं करें. कार्यप्रणाली में सुधार लायें. बेरोजगारों व निजी उद्यमियों को ऋण मिलेगा नहीं तो रोजगार का सृजन कहां से होगा.

उपायुक्त ने कहा कि बेरोजगारों व निजी उद्यमियों को ऋण देने के लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करें. नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे. वहीं बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि वैसे सभी बैंकों को चिन्हित करें. जिन्होंने लक्ष्य पूरा नहीं किया और सभी चिन्हित बैंकों से सरकारी खाता बंद कर बेहतर कार्य करने वाले बैंकों हस्तांतरित करें.

उपायुक्त ने सभी बीडीओ से कहा कि आप सभी नियमित रूप से बैंकों से बैठक करें और लक्ष्य की समीक्षा करें. वहीं ऋण देने के मामले में लक्ष्य से काफी पिछे रहने वाले एसबीआइ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) गुमला शाखा व इलाहाबाद बैंक गुमला शाखा को उपायुक्त ने फटकार लगाते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में अल्पवृष्टि के कारण फसल क्षति को देखते हुए संवेदनशीलता दिखायें और किसानों, बेरोजगारों को ऋण देने के मामलों का त्वरित निष्पादन करें. उपायुक्त ने कहा कि किसानों को बेवजह परेशान न करें.

उपायुक्त ने सखी मंडलों को क्रेडिट लिंकेज से ऋण मुहैया कराने के मामले में रायडीह, घाघरा व पालकोट प्रखंड के एलइओ को क्षेत्र भ्रमाण कर वहां के एसएचजी से समन्वय बनाकर दस्तावेज संग्रह व तैयार कराकर बैंकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

वहीं बैंक प्रतिनिधियों को जिला व प्रखंड प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न तरह के शिविरों में बैंकों को निश्चित रूप से भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शतप्रतिशत लोगों का बैंक खाता व जनोपयोगी प्रधानमंत्री बीमा आदि योजना से जोड़ने का निर्देश दिया.

बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, एलडीएम एस साय सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, बैंक प्रतिनिधि व जेएसएलपीएस प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें