17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जन्मोत्सव के लिए भौतिक के साथ आत्मिक तैयारियां भी करें

सीएनआइ संत पॉल कैथेड्रल रांची में ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह का आयोजन, बिशप बीबी बास्के ने कहा रांची पेरिश के नये कैलेंडर का विमोचन भी हुआ प्रभु यीशु के द्वितीय आगमन की प्रतीक्षा रांची : सीएनआइ संत पॉल कैथेड्रल, बहूबाजार में रविवार को ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह का आयोजन हुआ़ इस अवसर पर छोटानागपुर डायसिस […]

सीएनआइ संत पॉल कैथेड्रल रांची में ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह का आयोजन, बिशप बीबी बास्के ने कहा
रांची पेरिश के नये कैलेंडर का विमोचन भी हुआ
प्रभु यीशु के द्वितीय आगमन की प्रतीक्षा
रांची : सीएनआइ संत पॉल कैथेड्रल, बहूबाजार में रविवार को ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह का आयोजन हुआ़ इस अवसर पर छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के ने कहा कि हम आगमन के विशेष समय में हैं और प्रभु यीशु के प्रथम आगमन को याद करते हुए विशेष तैयारियां कर रहे हैं.
हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम भौतिक तैयारियों के साथ-साथ आत्मिक तैयारी भी करें, क्योंकि हम प्रभु यीशु के द्वितीय आगमन की प्रतीक्षा भी कर रहे हैं. बिशप ने कहा कि जब गड़ेरियों को स्वर्गदूतों से प्रभु यीशु के जन्म का सुसमाचार मिला, तो उन्होंने उस घटना को अपनी आंखों से देखा और इसे अपने जीवन में भी अनुभव किया़ जो विशेष घटना दो हजार साल पहले हुई, उसके उद्धार करने वाले कार्य का परिणाम हम आज भी धरती पर अनुभव कर रहे हैं. हमारा दायित्व है कि प्रभु यीशु ने जिस उद्धार के कार्य को पूरा किया है, उसे दूसरों के साथ भी साझा करे़ं बिशप बास्के ने मुख्य अतिथि, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के साथ रांची पेरिश के नये कैलेंडर का विमोचन भी किया़
विभिन्न टोलों व संस्थाओं ने प्रस्तुत किये गीत, भजन व एकांकी : इस अवसर पर संत बरनाबास नर्सिंग काॅलेज की छात्राओं ने संथाली नृत्य, सामलौंग मंडली ने विशेष नृत्य, एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने संथाली नृत्य और रांची पेरिश के विभिन्न टोलों व संस्थाओं द्वारा गीत, भजन व एकांकी प्रस्तुत किये गये़ कार्यक्रम में रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह विमल बारला, रेव्ह सामुएल भुईयां, रेव्ह संजय तिग्गा, रेव्ह माइकल बाड़ा, रेव्ह इमानुएल बाड़ा, रेव्ह एसपी लुगुन, अजय समीर बाड़ा, राजकुमार नागवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़
राज्य के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं : हेमंत सोरेन
मुख्य अतिथि, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि जिम्मेदारी कंधों पर है़ हमें कई क्षेत्रों में कार्य करना है़ इसलिए कम समय दे पा रहा हू़ं जब जिम्मेदारी नहीं थी, तब क्रिसमस, ईस्टर के कार्यक्रमों में पूरे समय शामिल रहता था़ उन्होंने इस अवसर पर पूरे राज्य के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि विधानसभा के परिणाम के बाद समान विचारधारा के लोगों की बैठक छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश में होनेवाली है, जिसके लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है़ वे इन बैठकों के लिए रवाना हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें