13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मारा गया मुचकुंद पूर्व मेयर समीर की हत्या में इस्तेमाल एके-47 लेकर लौट रहा था, मुठभेड़ में गयी जान

विजय सिंह पटना : जब अपराधियों के पास बड़ा और आधुनिक हथियार होता है तो उसकी ताकत और हिम्मत भी दो गुनी हो जाती है. फिर अपराधी पुलिस से सामना करने में भी गुरेज नहीं करते हैं. 3 दिसंबर की शाम पटना बाईपास पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब पुलिस और अपराधी हथियार […]

विजय सिंह
पटना : जब अपराधियों के पास बड़ा और आधुनिक हथियार होता है तो उसकी ताकत और हिम्मत भी दो गुनी हो जाती है. फिर अपराधी पुलिस से सामना करने में भी गुरेज नहीं करते हैं. 3 दिसंबर की शाम पटना बाईपास पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब पुलिस और अपराधी हथियार के साथ आमने-सामने हुए थे और पटना पुलिस के सिपाही मुकेश को जान गंवानी पड़ी थी. दरअसल पुलिस को यह नहीं पता था कि उज्ज्वल के साथ मुचकुंद शर्मा भी है.
पुलिस सूत्रों कि मानें तो मुठभेड़ वाले दिन मुचकुंद और उज्ज्वल मुजफ्फरपुर गये हुए थे. दोनाें एके-47 लेकर पटना लौट रहे थे. यह एके-47 वहीं था जिससे 23 सितंबर 2018 को मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के लिए शूटरों ने इस्तेमाल किया था. उस हत्या में मुचकुंद गिरोह ने ही एके-47 भाड़े पर दिलाया था. हत्या के बाद मुजफ्फरपुर में ही हथियार को छुपाया गया था. इसके बाद 3 दिसंबर को मुचकुंद और उज्ज्वल उसे लेन के लिए मुजफ्फरपुर गये हुए थे. दोनों हथियार को गिटार के कवर में हथियार को छुपा कर पटना आये थे. पटना पहुंचने पर दोनों ने गैंग के कुछ और अपराधियों को बुला लिया था, जिससे वह हथियार लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें. इसी बीच पुलिस ने उज्ज्वल को सर्विलांस के जरिये ट्रैक कर लिया था. उसे बाइपास के पास पकड़ना था.
पहचान कराने के लिए पहले से गिरफ्त में आये उज्ज्वल गैंग के सदस्य राजकमल पंडित को लेकर पुलिस बाइपास पर पहुंची थी. लेकिन तालमेल में गड़बड़ी हुई और मुठभेड़ के दौरान सिपाही मुकेश को गोली मारकर अपराधी भागने में सफल रहे. घटना के वक्त मुचकुंद एके-47 से फायरिंग कर सकता था
लेकिन भीड़ वाला इलाका होने के कारण वह हथियार और उज्ज्वल को लेकर भाग गया था. हालांकि अब मुचकुंद पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. अब उज्ज्वल और उसके गैंग की तलाश हो रही है. यहां बता दें कि 23 सितंबर 2018 को मुजफ्फरपुर के लकडीढ़ाही इलाके के अग्निशमन कार्यालय के पास अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक पर एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग की थी. तीस से अधिक राउंड गोलियां चलायी जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
उज्ज्वल गैंग की तलाश में बिहार के बाहर भी हो रही है छापेमारी
दरअसल मुचकुंद शर्मा के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ उज्ज्वल गैंग की तलाश में जुट गयी है. पटना के आसपास के इलाकों के अलावा अन्य जगह पर भी छापेमारी हो रही है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो जहानाबाद में उसकी तलाश की जा रही है. इसके अलावा बोकारो में भी पुलिस टीम दबिश दे चुकी है. बिहार के बाहर भी उसकी तलाश हाे रही है. लोकेशन मिलते ही उज्ज्वल, अनिल शर्मा, मनोज सिंह, माणिक समेत अन्य अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ जायेंगे. यहां बता दें कि पटना टाउन समेत, नौबतपुर, बिहटा, दानापुर, मसौढ़ी इलाके में यह अपराधी अपनी धाक जमा चुके हैं और रंगदारी वसूलने के साथ ही सुपरी किलर का भी काम कर रहे हैं. पुलिस के लिए सिरदर्द बना यह गैंग एसटीएफ के टारगेट पर आ गया है.
पटना पुलिस की टीम उज्ज्वल की तलाश में दिल्ली के एनसीआर में भी पहुंची हुई है. नोयडा पुलिस से संपर्क करने के बाद वहां पर छापेमारी हो रही है. दरअसल पुलिस को उज्ज्वल और उसके गैंग के दो लोगों को होने की सूचना मिली है. इस पर पुलिस दिल्ली, गुरुग्राम और नोयडा में छापेमारी करने में जुटी हुई है. इस गैंग की गिरफ्तारी से बड़े हथियार के बरामद होने की भी संभावना है. पुलिस को जानकारी मिली है कि उज्ज्वल ने कुछ हथियार छुपाकर रखा हैं. इसमें एके-47 जैसे बड़े हथियार शामिल हैं. उज्ज्वल की गिरफ्तारी से अन्य अपराधी भी पकड़े जा सकते हैं जिनके पास हथियार मौजूद है. जो बड़े हथियारों को भाड़े पर देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें