रांची : दुबई में स्किल समिट को लेकर आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड हुनरमंद होगा, तो पूरे विश्व को स्किल मानव संसाधन देगा. नये भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले भारत के युवाओं को स्किल्ड या हुनरमंद बनाने के लिए अलग से मंत्रालय बनाया है. इसी तरह झारखंड में भी न्यू झारखंड के निर्माण के तहत राज्य के युवाओं को डिग्री के साथ हुनरमंद बनाने पर जोर दिया गया है.
श्री दास ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में हुनरमंद युवाओं की मांग है. हम यहां आकर आपकी अपेक्षाओं को जानने और उसी अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम चाहते हैं कि हमारे युवा किसी बिचौलियों के माध्यम से गुमराह न हों और उन्हें अच्छे नियोक्ता मिल सकें.
रोड शो का आयोजन दुबई के होटल हयात रीजेंसी, क्रीक हाइट्स में किया गया.
भारत में तेजी से विकास करनेवाले राज्यों में एक है झारखंड : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड भारत के सबसे तेजी से विकास करनेवाले राज्यों में एक है. पिछले चार साल में राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है.
आज झारखंड का विकास दर गुजरात के बाद सबसे अधिक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सबसे अच्छी उद्योग और श्रम नीति झारखंड की है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्य देश के पहले चार-पांच राज्यों में एक है.
भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर देश है यूएइ : भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा कि चीन और यूएस के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर देश यूएइ है. पिछले वर्ष भारत से 52 बिलियन डॉलर का बिजनेस किया था. 32 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ है. यूएइ स्किल्ड झारखंड के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकता है. झारखंड के विकास आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने झारखंड को निवेश के लिए अत्यंत उपयुक्त डेस्टिनेशन बताया.
कई कंपनियों के प्रतिनिधियों से हुई वार्ता : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल तथा उच्च व तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास विभाग के सचिव श्री राजेश कुमार शर्मा ने भी अपने विचार रखे.
सोसाइटी के मिशन निदेशक रवि रंजन ने स्वागत तथा अमर झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मुख्यमंत्री के साथ वन टू वन इंटरेक्शन के तहत डीएम हेल्थकेयर, नखील, अल नबूदाह कंस्ट्रक्शन, अल जबेर एलजिइटी इंजीनियरिंग एंड कांट्रेक्टिंग, एएसजीसी कांट्रेक्टिंग, एमपीसी हेल्थकेयर, डीयूएलएससीओ, बायर्न आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई