20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : शिशु तस्करी गिरोह सक्रिय, नर्सिंग होम सील करने की कोर्ट में लगायी अर्जी

हाबरा में भी शिशु तस्करी गिरोह का मामला प्रकाश में आया गर्भपात कराने आयी महिलाओं को बनाया जाता था शिकार कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बादुड़िया के बाद हाबरा स्थित एक नर्सिंग होम में शिशु तस्करी गिरोह का मामला प्रकाश में आने के बाद अशोकनगर थाना पुलिस ने नर्सिंग होम सील करने के लिए […]

  • हाबरा में भी शिशु तस्करी गिरोह का मामला प्रकाश में आया
  • गर्भपात कराने आयी महिलाओं को बनाया जाता था शिकार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बादुड़िया के बाद हाबरा स्थित एक नर्सिंग होम में शिशु तस्करी गिरोह का मामला प्रकाश में आने के बाद अशोकनगर थाना पुलिस ने नर्सिंग होम सील करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
हालांकि कोर्ट से अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिली है. पुलिस का आरोप है कि इस नर्सिंग होम में काफी दिनों से बच्चा तस्करी का कारोबार चल रहा था. इस कांड में नर्सिंग होम के मालिक के साथ कई और लोग भी जुड़े हो सकते हैं.
शुक्रवार रात इस मामले में अशोकनगर थाने की पुलिस नर्सिंग होम के मालिक रंजीत राय समेत पांच लोगों गिरफ्तार किया था, जिनका नाम गौतम चंद्र, दीपा चंद्र बनिक, विश्वनाथ बनिक व शिप्रा बताया गया है.
पुलिस का आरोप है कि इस कांड का मुख्य अभियुक्त डॉक्टर मनोज वि‌श्वास है. वहां यहां गर्भपात कराने वाले महिलाओं के बच्चे को पालकर उसे बेचने के लिए प्रेरित करता था.
आरोप है कि उसके बाद उसके संतान पैदा होने से पहले ग्राहक खोज कर उस बच्चे को नि:संतान दंपती से बेच दिया जाता था. बताया गया कि बच्चे को 60 हजार से तीन लाख रुपये तक बेचा जाता था. अभी तक यहां से कितने लोगों को बच्चा बेचा गया पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें