दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला प्रखंड से 10 किलोमीटर दूर कोयनारा गांव में एक नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है. दूध निकलने का सिलसिला बीते छह दिनों से जारी है. दूध लगातार निकल रहा है. इस चमत्कारी घटना को देखकर लोगों की आस्था पेड़ पर बढ़ गयी है. हर रोज लोग पेड़ की पूजा करने पहुंच रहे हैं. साथ ही पेड़ से निकल रहे दूध का भी संग्रह कर रहे हैं. संग्रह किये गये दूध को लोग भगवान का वरदान मान रहे हैं. कई लोग दूध को संग्रह कर अपने घर में रख रहे हैं.
साथ ही उस दूध को घर पर रखकर सुख समृद्धि के लिए पूजा कर रहे हैं. दूध की प्रवाह कभी तेज हो जाती है तो कभी धीरे-धीरे निकलती है. लोगों को विश्वास है कि यह भगवान का चमत्कार है जो इस प्रकार पेड़ से दूध निकल रहा है. यहां बता दें कि इसी प्रकार गुमला शहर से सटे सोसो मोड़ के समीप पेड़ से दूध निकलने के बाद वहां पास में मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है.
सोसो मोड़ के बाद कोयनारा दूसरा गांव है. जहां पेड़ से दूध निकलते लोगों ने देखा और वहां आस्था की भीड़ जुटने लगी है. गांव के बबलू साहू ने बताया कि छह दिन पहले गांव के कुछ लोग घूमने आये थे. उस दौरान पेड़ से दूध निकलते देखा है. दूध निकलने की खबर कोयनारा के अलावा आसपास के कई गांवों में फैल गयी.
इसके बाद लोग यहां पूजा पाठ करने पहुंच रहे हैं. लोगों की आस्था बढ़ते जा रही है. बबलू ने कहा कि लोग चाहते हैं कि जिस पेड़ से दूध निकल रहा है. वहां छोटा मंदिर बने. इसके लिए गांव में बैठक कर मंदिर निर्माण का निर्णय लिया जायेगा.