देवघर : मारगो मुंडा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के जोरिया के निकट पुलिया के नीचे से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान पंचरूखी गांव निवासी 32 वर्षीय नियाज अंसारी उर्फ निमाजी के रूप में की गयी है. युवक की हत्या कर शव फेंका गया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने गुरुवार की रात नियाज की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया.
Advertisement
देवघर : निकला था आमंत्रण देने, हत्यारों ने मारकर लाश पुलिया के पास फेंका, मोबाइल व बाइक गायब
देवघर : मारगो मुंडा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के जोरिया के निकट पुलिया के नीचे से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान पंचरूखी गांव निवासी 32 वर्षीय नियाज अंसारी उर्फ निमाजी के रूप में की गयी है. युवक की हत्या कर शव फेंका गया है. बताया जाता […]
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे खून से लथपथ शव देखा व सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीसी सिन्हा व एएसआइ रंजीत सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंचे.
पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से पहचान कराने का प्रयास किया. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी. पुलिस ने इसकी जानकारी थाना क्षेत्र के पीएसओ को देकर शव की पहचान करने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में जानकारी देने को कहा. काफी मशक्कत के बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी.
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व शव की पहचान नियाज अंसारी के रूप में की. आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में जमा हो गये. मृतक के परिजन घटनास्थल पर एसडीपीओ बुलाने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने कहा कि जब तक एसडीपीओ स्थल पर नहीं आयेंगे, शव उठाने नहीं दिया जायेगा.
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी स्थल पहुंचे व मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. एसडीपीओ ने पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार मल्लिक को स्थल पर भेजा. समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर, मृतक के भाई खजारूद्दीन अंसारी ने बताया कि उसका भाई नियाज गिरिडीह में रहकर बेकरी का काम करता था. 39 दिन पूर्व ही मां की मृत्यु हुई थी. मां की मृत्यु के समय ही भाई नियाज घर आया था. बताया कि मां के चहलुम के बाद वापस गिरिडीह लौटना था.
शनिवार को होने वाले चहलुम में दावत देने के लिए गुरुवार की शाम घर से निकला था. लेकिन रात में वापस नहीं लौटा तो लगा कि किसी रिश्तेदार के पास ठहरा होगा. शुक्रवार की पुलिया के पास नियाज का शव मिला. नियाज की बाइक और मोबाइल भी नहीं मिला. उन्होंने बताया कि भाई की हत्या कर पुलिया के नीचे फेंक दिया है.
घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. घटना की जानकारी पर प्रमुख शहनाज परवीन, जिप सदस्य अबु अख्तर, झामुमो विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन, प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह, सोहराब अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement